स्वच्छ भारत मिशन अभियान में बाधक बन रही नगर पालिका

Sep 21, 2025 - 19:26
 0  36
स्वच्छ भारत मिशन अभियान में बाधक बन रही नगर पालिका

कोंच (जालौन) भारत सरकार द्वारा स्वच्छ भारत अभियान के तहत प्रत्येक जनपदों में साफ सफाई पर कार्य दही संस्थाओं को विशेष रूप से नजर रखने के लिए अधिकृत किया गया है और साफ सफाई पूर्णतया रखने के लिए निर्देशित किया गया है लेकिन नगर पालिका परिषद स्थानीय स्तर पर ही अपनी जिम्मेदारियां से बचती नजर आ रही है जबकि साफ सफाई व्यवस्था की जिम्मेदारी स्वयं नगर पालिका की है लेकिन सरकार के स्वच्छ भारत मिशन अभियान को पलीता स्वयं नगर पालिका लगाने में जुटी हुई है सिर्फ दिखावे के लिए सफाई कर्मचारियों द्वारा झाड़ू लगवा कर और फोटो खिंचवा ली जाती है और इसके बाद स्वच्छता अभियान की इतिश्री हो जाती है जिसका जीता जागता उदाहरण स्वयं नगर पालिका कार्यालय के बगल में कूड़े जे ढेर लगे हुए हैं और सागर तालाब किनारे स्थित नाली बज बजा रही है जिससे इतनी सडांध आती है कि वहां से निकलने वाले प्रत्येक व्यक्ति को अपनी नाक पर हाँथ रखना पड़ता है ऐसा प्रतीत होता है नगर पालिका अध्यक्ष भी नगर पालिका में बैठकर नगर को साफ़ स्वच्छ बनाए जाने में कोई रुचि नहीं दिखा रहे हैं वह मात्र खाना पूर्ति करते हुए नगर पालिका चलाए जा रहे हैं।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow