भा कि यू ने मासिक बैठक कर 8 सूत्रीय ज्ञापन एस डी एम को सम्बोधित नायब तहसीलदार को सौंपा
कोंच (जालौन) गल्ला मंडी परिसर में दिन बुधवार को भारतीय किसान यूनियन की एक बैठक शिवराम सिंह निरंजन पचीपुरा की अध्यक्षता में आहूत की गई जिसमें किसानों की समस्याओं को लेकर 8 बिंदुओं पर चर्चा की गई जिसमें क्षेत्र में आवारा व पालतू पशुओं को गौशाला में बंद करते हुए ग्रामीण क्षेत्रों में जर्जर तार बदलते हुए 22 घण्टे बिधुत सप्लाई दी जाए और कोच से किसान एक्सप्रेस ट्रेन चलाई जाए जिससे किसान अपना माल देश में बेच सके वहीं ओलावृष्टि व इल्ली से नष्ट फसलों का बीमा अभी तक नहीं मिला है जिसे शीघ्र दिलाया जाए और ग्राम शिवनी बुजुर्ग में गौशाला बनबाई जाए और धनोरा सतोह ताहरपुरा आदि ग्रामों में नाले की सफाई टूटी पुलिया आदि कार्य अतिशीघ्र कराए जाएं उक्त ज्ञापन को नायब तहसीलदार को सौंपा इस दौरान प्रदेश उपाध्यक्ष केदार नाथ तहसील महासचिव पी डी निरंजन कौशल किशोर कुशवाहा सौरभ पटेल राकेश कुमार नेतसिंह गणेश प्रसाद चरन सिंह चंद्रपाल सिंह रमेश चन्द्र मलखान सिंह भगवान सिंह महेंद्र सिंह सुभाष चन्द्र भगवानदीन राम सिंह कमलेश कुमार रामदास सहित तमाम भारतीय किसान यूनियन के पदाधिकारी व सदस्य मौजूद रहे।
What's Your Reaction?