जाति सूचक शब्दों व छेड़खानी का लगाया आरोप

कोंच (जालौन) कोतवाली क्षेत्र के ग्राम तीतरा खलीलपुर निवासिनी वर्षा जाटव ने कोतवाली में एक प्रार्थना पत्र देते हुए बताया कि अपने घर में समय करीब रात्रि 9 बजे अकेली थी तभी ग्राम का सतीश परिहार पुत्र महेंद्र परिहार घर मे घुस आया और मेरे साथ अश्लीलता कर छेड़खानी करने लगा तो मैने उसका विरोध किया तभी सतीश परिहार के कट्टा निकाला और जाति सूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए बोला कि आज बच गयी और अगर ज्यादा शोर मचाया तो जान से मार देंगे तभी शोर सुनकर मेरे ससुर राम किशुन पुत्र वसन्ते आ गए तो उक्त ने मेरे ससुर को लात घूंसों से मारने लगा और तमंचा लहराते हुए जाति सूचक शब्दों का प्रयोग कर कहा कि अगर पुलिस से शिकायत को तो फिर से घर मे घुसकर जान से मार देंगे ऐसा कहता हुआ भाग गया तभी मुहल्ले वाले आ गया और डायल 112 पुलिस को सूचित किया
पीड़िता ने पुलिस से उचित कार्यवाही किये जाने की मांग की है।
What's Your Reaction?






