पालिका ई ओ पर सभाषद ने लगाए गम्भीर आरोप

Jul 13, 2024 - 18:24
 0  199
पालिका ई ओ पर सभाषद ने लगाए गम्भीर आरोप

कोंच (जालौन) बार्ड नम्बर 11 मुहल्ला गांधी नगर से सभाषद बिनोद कुमार सोनी ने दिन शनिवार आयोजित सम्पूर्ण थाना समाधान दिवस पर प्रभारी अधिकारी को एक पत्र सौंपते हुए अवगत कराया कि घटना दिनांक 11 जुलाई 2024 समय करीब 3.30 बजे सायंकाल की है जब मै बार्ड की समस्या में चन्द्रकुआँ से मलंगा पुल तक नाला सफाई के सम्बंध में नगर पालिका अधिशाषी अधिकारी से पूंछा तो वह बोले कि तुम्हारा नाला साफ हो चुका है तब मैने ई ओ से मौके पर चलकर मुआयना करने की बात कही तो वह उत्तेजित हो गए और असशब्द बोलते हुए नाला साफ नहीं होने की बात कही मौके पर बैठे सभाषद रघुवीर कुशवाहा आजादउद्दीन गौरब तिबारी सभाषद प्रतिनिधि लकी दुवेदी ने ई ओ को शांत होने को कहा तो उक्त और उत्तेजित हो गया और अपशब्द कहने लगे पूर्व मै भी देख लेने की धमकी मुझे दे चुके हैं जिसकी शिकायत सम्पूर्ण समाधान दिवस में 15 जून 2024 को की थी शिकायतों के कारण ई ओ मुझसे रंजिश रखते है और मुझे इनसे जान माल का खतरा है बिनोद सोनी ने प्रभारी अधिकारी से पालिका ई ओ के विरुद्ध आवश्यक कार्यवाही की मांग की है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow