स्व रामप्यारी देवी जे जे एजूकेशनल ट्रस्ट ने तहसील परिसर में किया वृक्षारोपण

Jul 11, 2024 - 06:51
 0  59
स्व रामप्यारी देवी जे जे एजूकेशनल ट्रस्ट ने तहसील परिसर में किया वृक्षारोपण

कोंच (जालौन) बन महोत्सव के अंतर्गत दिन बुधवार को स्व रामप्यारी देवी जे जे एजूकेशनल ट्रस्ट ने तहसील परिसर में वृक्षा रोपण कर हरित क्रांति का संदेश दिया प्राप्त जानकारी के अनुसार जे जे एजूकेशनल ट्रस्ट के सहयोग से उपजिलाधिकारी ज्योति सिंह ने तहसील परिसर में वृक्ष लगाकर सरकार द्वारा चलाये जा रहे कार्यक्रम बन महोत्सव में अपनी सहभागिता दिखाई वहीं जे जे एजूकेशनल ट्रस्ट द्वारा एस डी एम का सम्मान करते हुए उन्हें साल व पट्टिका उड़ाकर बैच अलंकृत किया इस अवसर पर एस डी एम ने बोलते हुए कहा कि इस समय ग्लोबल वार्मिंग व पर्यावरण व जीवों के संरक्षण के लिए औषधीय व फलदार वृक्ष लगाना चाहिए जिससे पशु पक्षियों को फलों के साथ साथ हमें औषधीय प्राप्त हो सके जो आज स्व रामप्यारी जे जे एजूकेशनल ट्रस्ट द्वारा वृक्षा रोपण चलाया जा रहा यह बहुत ही सराहनीय कार्य है और यह कार्य तहसील से निकलकर पूरे जिले में व्यापक रूप से चलाया जाएगा उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि प्रत्येक नगर वासी भी अपने अपने घरों में कमसेकम एक वृक्ष अवश्य लगाएं और जिन्हें वृक्ष की आवश्यकता हो वह हमें आकर बताए मै वृक्षों की व्यबस्था कर दूंगी इस अवसर भारत विकास परिषद के अध्यक्ष बब्बू राजा नरी मयंक मोहन गुप्ता ई. राजीब रेजा सहित तमाम लोग मौजूद रहे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow