बाढ़ पीड़ितों की सेवा में लगा स्वास्थ्य विभाग
संवाददाता रोहित कुमार गुप्ता
उतरौला(बलरामपुर ) मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. मुकेश कुमार रस्तोगी के निर्देश के तहत उतरौला स्वास्थ्य विभाग तहसील क्षेत्र के बाढ़ प्रभावित गांव के लोगों के स्वास्थ्य और सुरक्षा को सुनिश्चित करने के लिए दिन-रात काम कर रहा है।
उतरौला तहसील क्षेत्र के कई गांव के लोग बाढ़ से प्रभावित हुए हैं। सीएचसी अधीक्षक डॉक्टर सी.पी. सिंह की देखरेख में स्वास्थ्य विभाग लगातार बाढ़ प्रभावित क्षेत्र के लोगों से संपर्क कर हर संभव सहायता प्रदान कर रहा है। मंगलवार को बाल प्रभावित गांव कटरा में बाढ़ राहत मेडिकल हेल्थ टीम के डॉक्टर अताउल्लाह खान, डॉक्टर अमरेंद्र व रेखा द्वारा लोगों का चिकित्सीय परीक्षण कर पेरासिटामोल, मेट्रोजिल, ओआरएस पाउडर, क्लोरीन, एंटी फंगस क्रीम अन्य दवाई वितरित की गई। साथ ही बीमारियों से बचाव के उपाय भी बताए गए। अधीक्षक डॉक्टर सीपी सिंह ने कहा कि चौबीसों घंटे सहायता के लिए मेडिकल टीमें तैनात की गई हैं। स्वास्थ्य विभाग की ओर से स्वास्थ्य सुरक्षा की गतिविधियां चलाई जा रही हैं। जिससे बाढ़ प्रभावित लोगों को मदद मिल सके। बाढ़ प्रभावित इलाकों में लगातार स्वास्थ्य विभाग की टीम कार्य कर रही है। ताकि डेंगू और मलेरिया के मामले न बढ़ें। स्वास्थ्य विभाग बाढ़ प्रभावित इलाकों में लगातार मेडिकल राहत शिविर लगा रहा है। ताकि लोगों के स्वास्थ्य का ख्याल रखा जा सके। चिकित्सा राहत शिविरों में आवश्यक दवाएं भी निशुल्क उपलब्ध करवाई जा रही हैं। स्वास्थ्य विभाग स्थिति स्थिर होने तक बाढ़ प्रभावित लोगों को स्वास्थ्य सेवाएं मुहैया करवाता रहेगा।
What's Your Reaction?