ग्राम की बिधुत लाइन को सही व सुचारू रूप से चलवाये जाने की मांग की
कोंच (जालौन) तहसील क्षेत्र के ग्राम अटा व टोपोर निवासियों ने दिन मंगलवार को उपजिलाधिकारी ज्योति सिंह को एक शिकायती पत्र देते हुए बताया कि हम लोग किसान है हम लोग अपनी अपनी आराजियों में धान की फसल वोये है जो अच्छी हालत में है लेकिन ग्राम की बिधुत लाइन व खेतों की बिधुत लाइन को बिना किसी कारण के लाइन मैंन काट देता जिसके कारण खेतों में सिचाई कार्य बाधित है एवं गांव में भी बिधुत न आने के कारण बच्चों की पढ़ाई प्रभावित हो रही है हम लोगों ने बिधुत बिभाग के एस डी ओ व जे ई से शिकायत की तो लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही है अगर बिधुत का सही संचालन मेरी लाइन पर नहीं हुआ तो हम लोगों की धान की फसल सुख जाएगी और भारी आर्थिक क्षति होगी मेरी बिधुत लाइन 24 घण्टे में सिर्फ 2 या 3 घण्टे बिधुत मिलती है जिससे सभी लोग परेशान हैं एवं मेरी बिधुत लाइन नदीगांव फीडर से ही जिस पर अभी हाल में 8 गांव की लाइन को जोड़ दिया है जिससे अक्सर फाल्ट होता रहता है
ग्राम वासियों ने एस डी एम से ग्राम की बिधुत लाइन को सही व सुचारू रुप से चलवाये जाने हेतु बिधुत बिभाग को आदेशित किये जाने की मांग की है इस दौरान हरिश्चंद्र सिंह राम बिहारी व्यास योगेंद्र सिंह निरंजन राम किशोर पटेल अनूप कुमार तिवारी प्रह्लाद सिंह शिवम पटेल बिनीत पटेल चन्द्र शेखर राम प्रताप रामरूप रिंकू पटेल आदि मौजूद रहे।
What's Your Reaction?