ग्राम सामी में एस डी एम ने बृक्षारोपण कर गौशाला का किया निरीक्षण
कोंच(जालौन) ताबड़ तोड़ गौशालाओं के निरीक्षण के क्रम में दिन रबिवार को उपजिलाधिकारी ज्योति सिंह ने बिकास खण्ड कोंच के ग्राम पंचायत सामी स्थित गौशाला का निरीक्षण किया जहां पर एस डी एम ने पहुंचकर पंचायत भवन व गौशाला आदि जगहों पर बृक्षारोपण करते हुए ग्रामीणों को ग्राम प्रधान की मौजूदगी में फलदार एवं छायादार बृक्ष वितरित किये गए और उन्होंने गौशाला आर आर सी सेंटर बी आर एस सेंटर आदि का भी निरीक्षण करते हुए उपस्थित ग्रामीणों से वार्ता की ग्रमीणों ने एस डी एम से अन्ना पशुओं से होने बाली परेशानियों से अवगत कराते हुए उनकी व्यबस्था किये जाने की मांग की है जिस पर एस डी एम ने अन्ना पशुओं की व्यबस्था करने का आश्वासन देते हुए ग्रामीणजनों से अपील करते हुए कहा कि आप लोग भी अपने जानवरों को बांधकर रखें और उन्हें अन्ना न छोड़ें वहीं एस डी एम ने ग्राम प्रधान आनंद पचौरी को गौशाला की चाक चौबंद व्यबस्था किये जाने के निर्देश दिए इस दौरान सचिव बसीम खान असूपुरा प्रधान प्रतिनिधि कन्हइया लाल वर्मा पंचायत सहायक राघव मिश्रा रोजगार सेवक नाथूराम वर्मा बूथ अध्यक्ष सामी कपिल महाराज ज्ञान पाल रामसिया सहित ग्रामीणजन मौजूद रहे।
What's Your Reaction?