पहिले महिला के अश्लील वीडियो बायरल बाद में घर में घुसकर कर दी मारपीट
कोंच (जालौन) कोतवाली के मुहल्ला गांधी नगर निवासिनी एक महिला ने कोतवाली में तहरीर देते हुए बताया कि घटना दिनांक 25 जुलाई 2024 समय करीब 4 बजे शाम की है जब चंदन यादव पुत्र पप्पू यादव अपने दो अज्ञात साथियों के साथ घर मे घुस आया और गाली गलौच करते हुए मेरी मारपीट कर दी और बोला कि जो दीपक तिवारी व दीन बन्धु पाठक पर मुकद्दमा लिखाया है उसमें राजीनामा कर लो दिनांक 24 जुलाई 2024 को समझौता के लिए आई तब समझौता की बात नहीं बनी तो उक्त महिला ने झूठा प्रार्थना पत्र मेरे पति के खिलाफ छेड़छाड़ के सम्बंध में दे दिया तथा चंदन यादव मेरे गंदे बी डी ओ वायरल कर रहा है उक्त घटना में दीन बन्धु पाठक व दीपक तिवारी की साजिश है पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने मुकद्दमा संख्या 170/24 धारा 115(2)/352/351(2)/333 और 67 आई टी एक्ट में मुकद्दमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
What's Your Reaction?