नगर में 24 लाख की लागत से डल रही सीसी सड़क का विधायक व पालिकाध्यक्ष ने किया भूमिपूजन
कोंच (जालौन) मुहल्ला गांधी नगर में दिन गुरुवार को 24 लाख रुपये की लागत से बनने वाली 300 मीटर लंबी सीसी सड़क निर्माण कार्य का भूमि पूजन किया गया इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में क्षेत्रीय विधायक मूलचन्द्र निरंजन और नगर पालिकाध्यक्ष प्रदीप गुप्ता मौजूद रहे दोनों जनप्रतिनिधियों ने विधिवत पूजा-अर्चना कर सड़क निर्माण की औपचारिक शुरुआत कराई और कहा कि यह सड़क क्षेत्र के आवागमन को सुगम बनाएगी तथा स्थानीय नागरिकों को लंबे समय से हो रही परेशानी से राहत दिलाएगी इसी कड़ी में पालिका परिषद की ईओ मोनिका उमराव ने बताया कि सड़क निर्माण की जिम्मेदारी रक्तदन्ता फर्म एट को दी गई है जो तय समय सीमा में गुणवत्तापूर्ण कार्य को पूरा करेगी उन्होंने कहा कि नगर में विकास कार्य लगातार गति पकड़ रहे हैं और आने वाले समय में अन्य वार्डों में भी इसी प्रकार की सीसी सड़कें बनाई जाएंगी
भूमि पूजन कार्यक्रम में गांधी नगर के सभासद महेंद्र कुशवाहा भाजपा नगर अध्यक्ष अंजू अग्रवाल सहित विनोद सोनी रवि कुशवाहा अनिल वर्मा अशोक गुर्जर सुनील कांत तिवारी और शिवसिंह कुशवाहा मौजूद रहे। सभी ने सड़क निर्माण कार्य को जनता के हित में एक बड़ी पहल बताया
स्थानीय लोगों ने बताया कि बरसात में यहां की सड़कें बदहाल रहती थीं जिससे स्कूल जाने वाले बच्चों और दैनिक आवाजाही करने वालों को भारी दिक्कत झेलनी पड़ती थी नई सीसी सड़क बनने से अब इस समस्या का स्थायी समाधान हो सकेगा
विधायक मूलचन्द्र निरंजन ने कहा कि क्षेत्र में विकास कार्यों को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जा रही है और पालिकाध्यक्ष प्रदीप गुप्ता ने भी भरोसा दिलाया कि नगर के प्रत्येक वार्ड में बुनियादी सुविधाओं को सुदृढ़ करने के लिए लगातार काम हो रहा है।
What's Your Reaction?
