किसानों की लाइट की समस्या को लेकर भाकियू (जन मंच) ने सौपा ज्ञापन
जिला संवाददाता
अमित गुप्ता
उरई जालौन
उरई (जालौन) किसान यूनियन जन मंच के प्रदेश अध्यक्ष दीपू त्रिपाठी ने किसानों की समस्या को लेकर जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक को जनपद जालौन के किसानो की समस्या को लेकर एक ज्ञापन दिया आए दिन किसान लाइट की समस्या से परेशान लाइट ना आने से खेतों में बोई गई धान की फसल सूख रही है जिससे किसान बहुत परेशान हैं। उन्होंने बताया कि ग्राम दहगुंवा, कुशमरा, एदलपुर, पर्वतपुर, सिहारी दाऊतपुर गांव के साथ साथ जालौन तहसील ज्यादा प्रभावित है लाइट न मिलने धान की फसल सूख रही है। जिलाधिकारी को ज्ञापन देकर समस्याओं से अवगत कराया जिलाधिकारी ने आश्वासन देकर जल्द से जल्द किसानो की समस्याओं का समाधान करने का आश्वासन दिया उनको पर्याप्त मात्रा में लाइट दी जाएगी जिससे उनकी फसल ना सूख पाए। जिलाधिकारी ने एसी लाइट को निर्देशित किया कि जल्द जल्द किसानों की समस्या का निस्तारण करे। साथ में शिवबीर सिंह रुरा आशुतोष सिंह दुष्यंत सिंह अजय सिंह दीपेश सिंह खकशीश फीडर के गांवों की लाइट की समस्या को भी जिलाधिकारी ने संज्ञान में लिया
What's Your Reaction?