डीसीएम के चालक ने अज्ञात वाहन को मारी टक्कर

जिला संवाददाता
अमित गुप्ता
उरई जालौन
उरई (जालौन) कोतवाली उरई क्षेत्र के अंर्तगत आने वाले उरई बाईपास के तेजगति से आ रही डीसीएम के चालक ने अज्ञात वाहन में जोरदार टक्कर मार दी जिससे डीसीएम बुरी तरह से क्षतिग्रस्त होने के साथ ही उसका चालक केबिन में फंस गया। जिसे मौके पर पहुंचे राहगीरों बाहर निकाल कर घटना की सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची एम्बुलेंस ने घायल चालक को लाकर उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया।
मिली जानकारी के अनुसार झांसी की ओर से तेजगति से आ रही डीसीएम नम्बर-जीजे 15 एवाई- 4967 के चालक ने उरई बाईपास के पास उसके चालक ने अज्ञात वाहन में टक्कर मार दी जिससे डीसीएम बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो और चालक केबिन में फंस गया। जिसे राहगीरों ने बाहर निकाल कर अस्पताल उपचार के लिए भिजवाया। घायल अवस्था में डीसीएम चालक ने वहां मौजूद लोगों को बताया कि कुछ लोगों ने कोल्डड्रिंक में नशीला पदार्थ पिलाये जाने की बात कही है।
What's Your Reaction?






