नाबालिक बच्चों को वाहन न चलाने की दी हिदायत व यातायात नियमों की जानकारी देकर किया जागरूक

ब्यूरो के के श्रीवास्तव जालौन
उरई जालौन पुलिस अधीक्षक महोदय जालौन के निर्देशन में यातायात पुलिस एवं कोतवाली उरई पुलिस द्वारा वाहन चलाने वाले नाबालिक बच्चों के विरुद्ध भगत सिंह चौराहा कस्बा उरई में अभियान चलाकर आवश्यक कार्यवाही करते हुए उनके अभिभावकों को कोतवाली उरई बुलाकर हिदायत देकर वाहनों को छोड़ा गया तथा कोचिंग संस्थानों में जाकर उनको भी हिदायत दी गई कि नाबालिक बच्चों को संस्थान में वाहन न लाने हेतु जागरूक करें एवं वाहनों हेतु उचित पार्किंग की व्यवस्था कराना सुनिश्चित करें।*निम्न वाहनों को चेक किया गया, जिन्हें नाबालिक बच्चे चला रहे थे। उनके अभिभावकों को
कोतवाली उरई बुलाकर यातायात सम्बन्धी नियम बताकर जागरूक करते हुए वाहन उनके सुपुर्द
किया गया एवं नाबालिक बच्चों को वाहन न चलाने देने की हिदायत दी गयी।
1.* UP 92 AB 8943
2.* UP 92 Z 6806
3.* UP 92 AM 8474
4.* UP 92 AA 2303
*5.* UP 92 AC 2995
What's Your Reaction?






