कोटेदार दो दिन के अंदर कार्ड धारकों को बाँट दे राशन, अन्यथा ,होंगी कार्रवाई-एसडीएम
कोंच (जालौन)- विकास खण्ड के ग्राम भदेवरा में राशनकार्ड धारकों द्वारा कोटेदार के समय से खाद्यान्न नही देने की शिकायत पर बुधवार को एसडीएम ने कोटेदार की दुकान का निरीक्षण कर राशनकार्ड धारकों से बात की।
एसडीएम ज्योति सिंह ने मंगलवार को ग्राम भदेवरा में राशन कार्ड धारक मिलने उनके कार्यालय गए थे राशन कार्ड धारकों ने एसडीएम को एक शिकायतीं पत्र भी सौंपा था जिसमे उन्होंने गाँव के कोटेदार पर ई-पॉस मशीन में अंगूठा लगाने के बाद भी खाद्यान्न नही देने का आरोप लगाया था जिसके बाद एसडीएम ग्राम भदेवरा पहुची और उन्होंने कोटेदार राजेन्द्र कुमार शिवहरे की दुकान का निरीक्षण कर अभिलेख जांचे और स्टॉक का मिलान किया इस दौरान उन्हें कोटेदार की ई-पॉस मशीन खराब मिली एसडीएम ने बताया कि पॉस मशीन सही कराने के निर्देश दिए गए है कोटेदार को निर्देशित किया गया की वह ईमानदारी से राशनकार्ड धारकों को उनका राशन उपलब्ध कराये एसडीएम ने कोटेदार को दो दिन का समय देते हुए निर्देशित किया कि वह अंगूठा लगाने वाले राशनकार्ड धारकों को खाद्यान्न दे दे वरना दो दिन बाद कार्रवाई अमल में लायी जाएगी इस मौके पर नायब तहसीलदार जिंतेंद्र पटेल भी मौजूद रहे।
What's Your Reaction?