सरावन गोशाला में अव्यवस्थाओं का अंबार, गौवंश कीचड़ में बैठने को मजबूर

Aug 2, 2024 - 18:59
 0  84
सरावन गोशाला में अव्यवस्थाओं का अंबार, गौवंश कीचड़ में बैठने को मजबूर

जिला संवाददाता 

अमित गुप्ता 

गोहन जालौन 

गोहन/जालौन गोशालाओं में व्यवस्था बीमार है। संरक्षण की बात तो चीख-चीखकर की जा रही है, लेकिन धरातल पर सुविधाएं मुहैया कराने की जिम्मेदारी से कोसो दूर है सरकार द्वारा लाखो खर्च होने बावजूद भी गौवंश कीचड़ और दलदल में बैठने को मजबूर है।

माधौगढ़ ब्लाक के गांव सरावन स्थित गौशाला में लाखो रुपए खर्च होने के बावजूद भी हालात खस्ता खाल है गौवंश कीचड़ में बैठने को मजबूर है हालात यह है कि लगभग दो एकड़ में बनी गौशाला में चारो तरफ कीचड़ ही कीचड़ दिखाई देता है टीन सेट लगे हुए है उनमें भी कीचड़ और दलदल है गौशाला का निर्माण लगभग पंद्रह लाख की लागत से करवाया गया है फिर भी इतना खर्च होने के बावजूद भी गौवंश कीचड़ और दलदल में बैठे हुए है गौशाला में बछड़ों सहित कुल 270 गौवंश है सात गौपालक को देखरेख के लिए लगाया गया है फिर भी गौशाला साफ सफाई की व्यवस्था नही हो पा रही है गौशाला में इंटरलॉकिंग नहीं बिछाई गई है जरा सी भी बरसात होने पर गौशाला में कीचड़ और दलदल नजर आता है ऐसे में गौवंश को बीमार होने का खतरा बना रहता है गौशाला में गंदगी होने की वजह से गौवंश बीमार हो रहे है बीडीओ रमेश चंद शर्मा ने कहा जांच कराकर कार्यवाही की जायेगी।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow