कांवड़ियों के शिव जयघोष से गूंजा पंचनद धाम तीर्थ क्षेत्र महासंगम

Aug 13, 2024 - 16:43
 0  11
कांवड़ियों के शिव जयघोष से गूंजा पंचनद धाम तीर्थ क्षेत्र महासंगम

वीरेंद्र सिंह सेंगर 

 पंचनद धाम जालौन । श्रावण मास के चतुर्थ सोमवार को पंचनद धाम तीर्थ क्षेत्र पर हजारों की संख्या में जुटे श्रद्धालुओं व कांवडियों के शिव घोष से समूचा संगम क्षेत्र पूरे दिन गुंजायमान होता रहा जहां श्रद्धालुओं व कांवडियों का गांव-गांव में पुष्प वर्षा कर भव्य स्वागत किया गया ।

बताते चलें कि जनपद जालौन अंतर्गत जगम्मनपुर के समीप ग्राम कंजौसा स्थित बुंदेलखंड के प्रमुख तीर्थ पंचनद संगम पर श्रावण मास के चतुर्थ सोमवार को बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने एकत्रित होकर पांच नदियों (यमुना, चंबल, सिंध,क्वारी, पहूज) के संगम में स्नान कर दौनो तटों पर बने कालेश्वर शिव मंदिर (इटावा) एवं सिद्ध संत श्री मुकुंदवन (बाबा साहब) कंजौसा (जालौन) की तपोस्थली पर स्थित शिव मंदिर एवं श्री बाबा साहब मंदिर में पूजा अर्चना कर धर्म की जय व विश्व कल्याण की कामना की । इस अवसर पर जालौन व इटावा जिला की सीमा में स्थित पंचनद के दोनों तटों पर लगभग पांच हजार या इससे भी अधिक श्रद्धालुओं ने पावन तीर्थ का जल कावड़ में भरा । पंचनद स्थित श्री बाबा साहब मंदिर के महंत सुमेरवन ने वैदिक मंत्रो के साथ कांवड़ों का पूजन कर नारियल तोड़ यात्रा का शुभारम्भ किया।जालौन की सीमा में रामपुरा मल्लाहनपुरा , बुढेरा, पतराही, विलौड़, मई, ऊमरी, जायघा, गोरा चिरैया, गुढ़ा, हुसेपुरा जागीर, लिडऊपुर , लिटावली, निनावली जागीर ,सिद्धपुरा, हनुमंतपुरा, महूटा,जाजेपुरा,कर्रा, रौरा मानपुरा, मिर्जापुरा जागीर , बघावली, हरौली , कैलौर, माधौगढ़, फतेहपुरा, रजपुरा, आदि लगभग 50 गांव से एकत्रित हुए कावड़ियों एवं श्रद्धालुओं के बीच माधौगढ़ क्षेत्र के विधायक मूलचंद सिंह निरंजन व महेश सिंह राजावत तथा उप जिलाधिकारी माधौगढ़ सुरेश कुमार पाल सहित अनेक प्रतिष्ठित क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों ने कावड़ यात्रियों पर पुष्प वर्षा कर उनका स्वागत किया । डीजे से गूंजते धार्मिक गीतों की लय पर झूमते श्रद्धालुओं के द्वारा शिव जयघोष व पंचनद धाम के जयकारों से समूचा तीर्थ क्षेत्र पूरे दिन गूंजता रहा। ग्राम जगम्मनपुर में रामलखन औदीच्य क्षेत्रीय संयोजक भाजपा , विजय द्विवेदी , हरेंद्र सिंह चंदेल ,डॉक्टर आरके मिश्रा , विजय शंकर याज्ञिक ,जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि राघवेंद्र पांडे टीम सहित जगम्मनपुर रामपुरा के सैकड़ो लोगों व दुकानदारों ने कावड़ यात्रियों व उनके सहयात्री श्रद्धालुओं पर पुष्प वर्षा कर स्वागत किया । जगम्मनपुर तथा रामपुरा नगर में अलग-अलग स्थानों पर लगाए गए स्टालों पर आग्रह पुर्वक स्वल्पाहार लेने का अनुरोध किया गया । थाना प्रभारी रामपुरा योगेंद्र कुमार पटेल, जगम्मनपुर चौकी प्रभारी उप निरीक्षक हरिकृष्ण व मौजूद पुलिस वल ने कांवड़ यात्रियों को यातायात व सुरक्षा व्यवस्था मुहैया कराई।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow