खेत पर चारा काट रही महिला के साथ दबंगों ने गालीगलौज कर सिर में मारी लोहे की राड
अमित गुप्ता
कालपी जालौन
कालपी (जालौन) सिरसा कलार थाना क्षेत्र के ग्राम हिम्मतपुर में 30 जुलाई को महिला खेत पर जानवरों के लिए चारा काटने गयी थी उसके साथ में उसका पुत्र व पुत्री भी थी तभी गांव के दबंग लोग आ धमके और गालीगलौच कर पुत्र और पुत्री के साथ मारपीट करने लगे जब महिला बचाने के लिए पहुंची तो दबंगों महिला के सिर में लोहे की राड मारकर गंभीर रुप से घायल कर दिया। इसके भी थाने में मुकदमा नहीं लिखा गया तो पीड़ित महिला अपने समाज के दर्जनों लोगों साथ एसपी दरवार में पहुंच कर न्याय की गुहार लगाई।
भाजपा एवं शिक्षक नेता अशोक कुमार राठौर के नेतृत्व में सपा नेता अतर सिंह राठौर सहित सुरजीत, सिंह, रमेश, अरविंद, अजब सिंह, माता प्रसाद, अनूप अण्डा, सोनू, महेंद्र, अर्जुन सिंह, सुनील हिंदुस्तानी, सत्यम, जितेन्द्र, संजीव, आनन्द प्रधान सिम्हारा, संजीव कुठोंद, कामता मास्टर तीतरा,पीड़िता का पति रामाधर तथा ग्राम हिम्मतपुर के राम प्रकाश, जगराम, गंगाचरण सहित कई महिलाएं के साथ में पीड़ित महिला संगीता देवी जाति तेली पत्नी रामाधर ने शिकायती पत्र देते एसपी को बताया कि 30 जुलाई 2024 को दोपहर लगभग 3 बजे अपने बच्चों के साथ खेतों से जानवरों के लिये अपने पुत्र एवं पुत्री के साथ चारा लेने गयी थी। जब वह खेत में चारा काट रही थी। तभी गांव के ही निवासी दीपांशु जाति ठाकुर पुत्र राजनरायण उर्फ राजा चौहान ने आकर बच्चों से गाली-गलौच करते हुये बच्चों को मारने लगा। जिस पर मैंने बच्चों को न मारने की बात कही तथा बच्चों को बचाने के लिये जैसे ही आगे बढ़ी वैसे ही दीपांशु ने मेरे ऊपर लोहे की रॉड से प्राण घातक हमला कर दिया। जिससे प्रार्थिनी के शरीर एवं सिर में गम्भीर चोटे आयी है तथा सिर फट गया। घटना के बाद 100 नम्बर पर फोन करने के बाद पुलिस के साथ थाना सिरसा पहुँची। तो हमलावर दीपांशु वहां पर पहले से ही उपस्थित था। जब मैंने अपने साथ हुयी घटना को बताया तो थानाध्यक्ष ने अपने अनुसार प्रार्थिनी से शिकायती पत्र लिखवा लिया। इसके बाद प्रार्थिनी को प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र कुठौंद भेजा गया। जहां उसके सिर में 10 टाँके लगाते हुये उपचार किया गया। उस समय तक प्रार्थिनी के खून से दो तौलिये पूरी तरह से सन चुकी थी। जिन्हें वहां पर उपचार कर रहे स्टाफ के कहने पर कूड़ादान में डलवा दिया गया। जिन्हें थोड़ी देर बाद गायब कर दिया गया। प्रार्थिनी को अगले दिन 31 जुलाई 2024 को जिला अस्पताल उरई में मेडीकल एवं एक्सरे के लिये भेजा गया। पीड़ित महिला ने एसपी से मांंग की है कि प्राण घातक हमले के मुल्जिम को गिफ्तार करते हुए सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया जायें तथा प्रार्थिनी के परिवार की सुरक्षा की जायें।
What's Your Reaction?