ग्राम परावर के ग्रामीणों ने जिलाधिकारी को सौपा ज्ञापन

Aug 5, 2024 - 19:14
 0  115
ग्राम परावर के ग्रामीणों ने जिलाधिकारी को सौपा ज्ञापन

अमित गुप्ता 

उरई जालौन 

उरई (जालौन) ग्राम परावर निवासी योगेंद्र सिंह, संतोष सिंह (राजू दददा), भारतसिंह पाल (मुंशी जी), श्यामशरण कुशवाहा, हमीरसिंह कुशवाहा, रघुनाथ कुशवाहा आदि ने जिलाधिकारी को ज्ञापन भेंट करते हुए बताया कि आपके आदेशानुसार 15 अप्रैल 2024 को जांच के लिए नीरज कुमार जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी, सुश्री एकता त्रिपाठी सहायक अभियंता लघु सिंचाई विभाग व विपिन कुमार खंड़ विकास अधिकारी गांव पहुंचे थे मगर आधी अधूरी जांच कर वापस लौट आये थे।मगर आज तक कोई कार्यवाही अमल में नहीं लायी जा सकी है।ग्रामीणों ने बताया कि ग्राम प्रधान परावर गौशाला में बंद गायों के लिए शासन द्वारा पैसा आ रहा है मगर प्रधान इन गायों को समय से पानी भी नहीं पिलाया जाता है और न ही समय से भूसा, चारा दिया जा रहा है। जिसकी बजह गायें बहुत कमजोर हो गयी है। ग्रामीणों ने यह भी बताया कि गायों की देखभाल के लिए तीन ब्यक्ति भी लगायें गये है जिनमें एक ब्यक्ति यदाकदा ही गायों की देखभाल करता है जबकि दो ब्यक्ति प्रधान के ब्यक्तिगत पशुओं की देखभाल व घरेलू कार्य करते है।उन्होने बताया कि गौशाला की गाय बीमार होकर मृत्यु हो जाती है तथा गौशाला में बाउंड्री भी निर्मित नहीं करायी गयी है जिसमें जाली और झाकर लगाये गये है गायें रात में निकल जाती है जो किसानों की फसलों का नुकसान करती है।ग्रामीणों ने बताया कि ग्राम पंचायत में अभी तक कोई खुली बैठक नहीं बुलाई गयी है प्रधान अपने घर सचिव को बैठाकर ग्राम के विकास कार्यों की योजना मनमाने तरीके से बनवा कर कुछ सदस्यों को अपने पाले में करके कार्य सम्पादित कर रहा है।ग्रामीणों की बात को गंभीरता से लेते हुए जिलाधिकारी ने तीन दिन के अंदर जांच करवाये जाने का आश्वासन ग्रामीणों को दिया है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow