हिंदुओं के पवित्र श्रावण मास में यमुना नदी के किनारे रोज पकड़ी जा रही है मछलियां
अमित गुप्ता
कालपी जालौन
कालपी /जालौन देश के सभी हिस्सों में बारिश का मौसम चल रहा है इसी के साथ हिन्दुओं के पावन श्रावण मास का महीना भी अपने चरम पर है इस पूरे श्रावण मास के महीने में हिन्दुओ की आस्था भगवान भोलेनाथ के इर्द-गिर्द घूमती रहती है 22 तारिख को रक्षाबंधन के साथ ही श्रावण मास का पवित्र महीना खत्म हो जाएगा इस पवित्र माह और बरसात के मौसम में मांस खाना य किसी सजीव जानवर या पक्षी को मारना हिंदू धर्म के खिलाफ माना गया है लेकिन बुंदेलखंड के प्रवेश द्वार कालपी नगरी के दुर्गा मंदिर किनारे स्थित घाट पर मछली पकड़ने वाले शिकारियों का जमावड़ा हर रोज देखने को मिल जाता है जबकि सरकार के आदेश पर प्रशासन के द्वारा इस बरसात के मौसम में जुलाई अगस्त के महीने पूरे देश में मछलियों का पकड़ना पूरी तरह प्रबंधित कर दिया जाता है बरसात के मौसम में मछलियों समेत कई जलीय जीवों का प्रजनन काल का समय होता है इस दौरान मछलियों के पेट में लाखों अंडे पल रहे होते हैं जो कुछ समय बाद जन्म लेने वाले होते हैं अगर इस दौरान मछलियां खाई जाए तो उनकी आने वाली एक पीढ़ी सीधे-सीधे नष्ट हो जाती है अगर ऐसे ही चलता रहा तो एक समय ऐसा आएगा की मछलियों की प्रजाति पूरी तरह लुप्त हो जाएगी इस महीने में मछलियों के प्रजनन के दौरान उनके शरीर में बहुत सी बीमारियां पल रही होती है इनको खाने से इंसान फूड प्वाइजनिंग का शिकार भी हो सकता है इसी को मद्देनजर रखते हुए हिंदू जागरण मंच के पदाधिकारी नीलाभ शुक्ल ने कई बार यमुना नदी के किनारे जाकर मछली पकड़ रहे शिकारी को रोकने की कोशिश की मगर शिकारी उल्टे ही इनसे लड़ने को तैयार हो गए इसकी शिकायत नीलाभ शुक्ला के द्वारा महमूदपुरा चौकी इंचार्ज को की गई लेकिन उन्होंने बताया है कि चौकी इंचार्ज के द्वारा कहा गया है कि हमारे पास इन फालतू चीजों के लिए टाइम नहीं है आख़िर कब समझेंगे जिम्मेदार अपनी जिम्मेदारी कब तक पहुंचाई जाएगी हिंदुओं को उनकी आस्था के प्रति इतनी बड़ी ठेस आखिर देखते हैं प्रशासन कब करता है इन शिकारियों पर कार्रवाई
What's Your Reaction?