चेकिंग अभियान चलाकर 25 कामर्शियल बकायेदार उपभोक्ताओं के संयोजन काटे
कालपी (जालौन) वुधवार को पावर कॉरपोरेशन की नीतियों के अनुरूप तथा उपखंड अधिकारी धर्मेंद्र सिंह सचान के निर्देशन में लंबे अरसे से बकाया चल रहे चिन्हित कामर्शियल उपभोक्ताओं के कनेक्शन की चेकिंग अभियान चलाया गया। तथा अपने - अपने विद्युत बिलों की धनराशि को जमा करने के लिए प्रेरित किया। तथा दो दर्जन बकायेदार कामर्शियल उपभोक्ताओं के संयोजन काटे गए।
विदित हो कि कालपी क्षेत्र में जमा न करने वाले तथा विभाग में संपर्क न करने उपभोक्ताओं को चिन्हित किया गया है। प्रथम चरण में 75 चिन्हित कामर्शियल बकायदार उपभोक्ताओं से विभागीय अभियंताओं तथा कर्मचारियों के द्वारा दुकानों तथा संस्थान में दस्तक देकर बताया की दी है। अवर अभियंता जितेंद्र कुमार, टी जी टू अभिषेक धीर, दिलीप कुमार, रिंकू पोरवाल आदि कर्मचारियों की टीम के द्वारा नगर के टरनंनगंज बाजार, आलमपुर, राम चबूतरा आदि स्थानों में कामर्शियल बकायेदार उपभोक्ताओं से संपर्क करके बकाए की धनराशि को जमा करने के लिए कहा बिल जमा न करने वाले 25 कामर्शियल कनेक्शन विच्छेद किये गये।
फोटो - बिजली चैकिंग अभियान चलाते विभागीय कर्मचारी
What's Your Reaction?
