चौथे सोमवार को निकलेगी पंचनद धाम तीर्थ क्षेत्र महासंगम से विशाल कावड़ यात्रा

Aug 9, 2024 - 17:23
 0  65
चौथे सोमवार को निकलेगी पंचनद धाम तीर्थ क्षेत्र महासंगम से विशाल कावड़ यात्रा

वीरेंद्र सिंह सेंगर 

जगम्मनपुर जालौन । देश में ही नहीं बल्कि संपूर्ण विश्व मानचित्र पर एकमात्र सुप्रसिद्ध पौराणिक धार्मिक एतिहासिक सांस्कृतिक महत्व के पवित्र पांच नदियों यमुना-चंबल सिंध पहूज और कुंवारी के पवित्र महासंगम पंचनद धाम से १२अगस्त सोमवार को विशाल भव्य कांवड़ यात्रा निकलेगी।

उक्त आशय की जानकारी देते हुए पंचनद धाम कावड़ यात्रा के आयोजन सत्येंद्र सिंह राजावत जायघा (रामपुरा) ने बताया कि इस कांवड़ यात्रा में पंचनद धाम तीर्थ क्षेत्र जहां पांच पवित्र नदियों (यमुना, चंबल, सिंध, क्वांरी और पहूज) का विश्व में एकमात्र संगम स्थल है। जंगल एवं हमेशा से दस्यु प्रभावित रहे पंचनद तीर्थ को देश के अन्य तीर्थ स्थलों की तुलना में वह ख्याति प्राप्त नहीं हो सकी जिसका यह हमेशा हकदार रहा है जबकि इस महासंगम तीर्थ क्षेत्र का स्थल का पुराणों विशेष रूप से बृहृम पुराण में भी विवरण है, यहां साधना करके भगवान विष्णु ने शिवजी से सुदर्शन चक्र प्राप्त किया था, यह महासंगम शिव साधना का प्रभावशाली तीर्थ स्थल है , यहां साधना करने पर उसका 100 गुना अधिक फल प्राप्त होता है । क्षेत्रीय लोगों के सहयोग से इस पवित्र पंचनद संगम स्थल से श्रावण मास के चतुर्थ सोमवार 12 अगस्त को विशाल कावड़ यात्रा का आयोजन किया गया है जिसमें माधौगढ़ तहसील क्षेत्र के विभिन्न गांव के लगभग 400 कांवड़िया सुबह 5:00 बजे से पंचनद संगम पर एकत्रित होकर 7:30 बजे तक पवित्र जल भरेंगे एवं सिद्ध संत श्री बाबा साहब महाराज की पूजा अर्चना करके समस्त कावड़ यात्री समूह बनाकर जगम्मनपुर से होते हुए अपने-अपने गांव में अथवा अपनी श्रद्धानुसार शिव मंदिरों में जलाभिषेक करेंगे। 

वहीं ज्ञात हो कि रामपुरा नगर के प्रमुख व्यापारी अवध बिहारी गुप्ता ने बताया कि प्रत्येक कावड़ यात्री से न्यूनतम सहयोग राशि लेकर कावड़ तैयार करवाईं गईं हैं एवं सभी कावड़ यात्रियों को एक जैसे बस्त्र व एक दंड प्रदान किया जाएगा, कावड़ यात्रा के आगे आगे डीजे के माध्यम से भक्तिमय संगीत गूंजेगा एवं जगह जगह पुष्प वर्षा करके कावड़ यात्रियों का भव्य स्वागत किया जाएगा, इस कावड़ यात्रा के संबंध में पंचनद पर्यटन एवं प्रवास ट्रस्ट के संस्थापक राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेंद्र सिंह सेंगर जो हमेशा ही पंचनद के बारे में लगातार इसको अपनी पुरानी पहचान दिलाने के लिए सतत प्रयास रहते हैं ने कहा है कि इस प्रकार के आयोजनों से एक न एक दिन जरूर पंचनद धाम अपने पुरानी ख्याति को प्राप्त कर यहां के क्षेत्र के विकास में नया आयाम जोड़ने का सपना पूरा होगा इस आयोजन के लिए आयोजकों के साथ-साथ यात्रा में शामिल होने वाले तमाम कांवड़ियों को पंचनद धाम की ओर से हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow