फ़र्ज़ीवाड़ा - दिव्यांग शौचालय बगैर निर्माण के 88820 रुपए की निकली गई धनराशि
अमित गुप्ता
उरई जालौन
कुठौन्द (जालौन) विकासखंड कुठौन्द के अंतर्गत ग्राम पंचायत गोरा राठौर में प्राथमिक विद्यालय में कराए गए दिव्यांग शौचालय का निर्माण जिसमें सीट औधी पड़ी हुई है। इस संबंध की शिकायत करता दीपक कुमार के द्वारा अवगत कराया गया की शौचालय अधूरा पड़ा हुआ है। जिसका कोई उपयोग नहीं किया गया जिसकी धनराशि 88820 रुपए निकली जा चुकी है। दिव्यांग शौचालय की सिर्फ दीवालें बनाई गई है। शौचालय का भुगतान 29 अक्टूबर 2024 को हो चुका है। विद्यालय में पढ़ने वाले बच्चे शौचालय न होने के कारण बहुत बड़ी समस्या झेल रहे हैं इसलिए शिकायतकर्ता के द्वारा की गई शिकायत की सहायक विकास अधिकारी पंचायत स्वयं मौके पर जाकर इसकी जांच करें और यदि दोषी पाए जाएं तो उनके ऊपर कानूनी कार्यवाही करने की प्रक्रिया अमल में लाई जाए।
What's Your Reaction?