बीडीसी सदस्यों से अधिकारों की मांग को लेकर की बैठक

Aug 13, 2024 - 07:51
 0  138
बीडीसी सदस्यों से अधिकारों की मांग को लेकर की बैठक

व्यूरो के के श्रीवास्तव जी 

उरई (जालौन) माधौगढ़ क्षेत्र पंचायत में होने वाले आगामी ब्लॉक प्रमुख उप चुनाव तथा मांगो को लेकर क्षेत्र पंचायत स्वाभिमान संघ की मंडल अध्यक्ष पुष्पा राजावत के नेतृत्व में सोमबार को क्षेत्र पंचायत सदस्यों ने विद्यालय परिसर चितौरा में बैठक की|मंडल अध्यक्ष बीडीसी पुष्पा राजावत ने कहा कि आगामी ब्लॉक प्रमुख उपचुनाव में यदि क्षेत्र पंचायत सदस्यों से जबरन वोट डलवाने की धमकी दी गई तो स्वाभिमान संघ इसका कड़ा विरोध करेगा| जिलाध्यक्ष देवेंद्र यादवने कहा कि सरकार की तरफ से बीडीसी को कई अधिकार शासनादेश जारी किए गए, लेकिन जमीन स्तर पर बीडीसी को लाभ नहीं मिल रहा है। जिला महामंत्री अशोक सिंह सेंगर ने कहा कि शासनादेश में अपर प्रमुख सचिव की तरफ से आदेश पास हुआ था कि बीडीसी की छह बैठक प्रतिवर्ष होना अनिवार्य है। एक हजार रुपये बैठक भत्ता के साथ तीन लाख दुर्घटना बीमा पास किया गया था, जबकि इसमें से किसी भी निर्देश का पालन नहीं किया जा रहा है। बीडीसी की तरफ से बनाए गए आय जात निवासी प्रमाण पत्र भी मान्य नहीं किया जा रहे हैं। कहा कि बीडीसी सदस्यों को भी संवैधानिक स्थान इस प्रकार प्राप्त हुआ जिस प्रकार से प्रधानों को प्राप्त हुआ है। बीडीसी सदस्यों ने शासनादेश जल्द से जल्द लागू करने की मांग की। इस मौके पर महासचिव धर्मेंद्र सिंह,मोहित गुप्ता,उमेश राजपूत,महेंद्र पाल,बाबूसिंह किशन यागिक सहित करीब पचास क्षेत्र पंचायत सदस्य उपस्थित रहे|

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow