मिशन शक्ति अभियान के तहत छात्राओं को किया गया जागरूक
बुन्देल खण्ड प्रभारी के के श्रीवास्तव जालौन
गुरसरांय (झांसी) एम जे मॉर्डन पब्लिक स्कूल में पुलिस टीम के द्वारा मिशन शक्ति का आयोजन किया गया। जिसमे सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाएं एवं विभिन्न प्रकार के हेल्पलाइन नंबर की जानकारी दी गई। इस मौके पर महिला सब इंस्पेक्टर शिवानी तंवर ने कहा कि सरकार महिलाओं की सुरक्षा और उनके विकास के लिए कटिवध्य है जिनके निर्देशक पर नगर के समस्त विद्यालयो में मिशन शक्ति अभियान के तहत जागरूक किया जा है। इस मे महिलाओं और छात्राओं को 112,108,102,के बारे में बताया गया कि किस स्थिति में कोंन से नम्वर लगाने है पुलिस महिलाओं की रक्षा के किये 24 घण्टे सेवा में रहती है इस लिए जब भी कोई विप्पत्ति आये आप जरूर मदद के लिए कहे। वही समाजसेवी शीतल शर्मा ने कहा कि अब समय आ गया कि महिलाओं को अत्याचार विरोध करना है इसके लिए अपनी चुप्पी तोड़ना होगा और जो भी समस्या है उसको खुलकर बोले तभी समाज के असमाजिक तत्वों को सबक मिलेगा। वही पुलिस टीम से आई ववली अग्रवाल ने 1076 व 1090 महिला हेल्पलाइन नम्वर के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी। इस मौके पर प्रबंधक हिमांशु मिश्र,प्राचार्य सोनम रावत,स्टाफ रामराजा सिंह सहित स्कूल स्टाफ मौजूद रहा।
What's Your Reaction?