नावालिक के साथ की अश्लील हरकत, पुलिस ने पॉस्को एक्ट में किया मामला पंजीकृत
कोंच (जालौन)- नदीगांव थाना अंतर्गत ग्राम लोहई में किशोरी के साथ चाचा ने ही अश्लील हरकत करते हुए छेड़छाड़ कर घटना को अंजाम दिया पुलिस ने आरोपित के विरुद्ध पॉक्सो एक्ट के अंतर्गत मुकदमा दर्ज किया है।
ग्राम लोहई निवासी महिला मीरा का आरोप है कि सोमवार को वह गेंहू पिसाने के लिए गाँव में लगी चक्की पर गई हुई थी उसका पति मनी डीजल लेने के लिए पेट्रोल पंप पर गया था घर में मात्र उसकी 13 वर्षीय पुत्र अकेली थी तभी उसका चाचा जो गांव का ही रहने वाला आरोपित गब्बर वहां पहुच गया और उसकी पुत्री के साथ अश्लील हरकत कर छेड़छाड़ करने लगा उसने उसे मारापीटा और तभी उसकी माँ वहां पहुच गयी जिसे देखकर आरोपित वहां से भाग गया पुलिस ने महिला की तहरीर पर उक्त आरोपित गब्बर के विरुद्ध छोड़छाड़ एवँ पॉक्सो एक्ट के अंतर्गत मुकदमा पंजीकृत कर लिया थानाध्यक्ष अशोक कुमार का कहना है कि आरोपित की तलाश की जा रही है।
What's Your Reaction?