कस्तूरबा विद्यालय में हुआ नारी सशक्तिकरण कार्यक्रम का आयोजन

Aug 30, 2024 - 07:23
 0  40
कस्तूरबा विद्यालय में हुआ नारी सशक्तिकरण कार्यक्रम का आयोजन

 कोंच (जालौन) - पुलिस विभाग द्वारा चलाये जा रहे नारी सशक्तिकरण अभियान के दौरान गुरुवार को कस्तूरबा गाँधी आवासीय विद्यालय में एक गोष्ठी आयोजित की गई जहां छत्राओ को नारी सशक्तिकरण को लेकर कानून की कानून की जानकारी दी गयी छात्राओं महिलाओं को अपने ऊपर हो रहे अपराध में चुप रहकर सहे न पुलिस को सूचना देकर तुंरन्त कार्रवाई की जायेगी।

नगर के महंत नगर इलाके में स्थित कस्तूरबा गांधी आवासीय विधालय में बोलते हुए सीओ अर्चना सिंह ने कहा कि छात्राओं से कहा कि सरकार द्वारा महिलाओं की सुरक्षा के लिए वूमेन पॉवर लाइन ,मुख्यमंत्री हेल्पलाइन, चाइल्ड हेल्पलाइन पुलिस आपातकालीन सेवा जैसे विभिन्न प्रकार की सरकार के हेल्पलाइन नम्बर संचालित है अगर किसी छात्रा को कोई रास्ते में छेड़छाड़ य कोई हरकत करता है तो तुंरन्त पुलिस को सूचना दे सूचना देने बाली महिला य युवती का नाम गोपनीय रखा जाएगा चुप्पी साधकर कर अपराध को सहते न रहे छात्राए शक्ति परी बनकर रहे वही प्रभारी निरीक्षक अरुण कुमार राय ने कहा कि कोई भी छात्रा अगर स्कूल को कोचिंग य बाजार जाते समय कोई फप्पतिया कसता है तो तुंरन्त महिला हेल्पलाइन नम्बरो पर शिकायत दर्ज कराए महिलाए अपने अधिकारों को जाने और अपने पैरों पर खड़ी होकर मजबूत बने इस दौरान विद्यालय की बॉर्डन वंदना वर्मा आदि मौजूद रहे है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow