भा कि यू ने मासिक बैठक कर 9 सूत्रीय ज्ञापन एस डी एम को सौंपा

कोंच (जालौन) गल्ला मंडी परिसर में दिन सोमवार को भारतीय किसान यूनियन की एक बैठक शशिभूषण आजाद की अध्यक्षता में आहूत की गई जिसमें किसानों की समस्याओं को लेकर 9 बिंदुओं पर चर्चा की गई जिसमें बिजली 20 घण्टे दी जाए व वॉल्टेज पॉवर बढ़ाया जाए जिससे किसानों की सिंचाई समय से हो सके वहीं ग्राम सिमिरिया से अकोढ़ी करीब चार किलो मीटर सड़क डामरीकरण कराया जाए एवं नून नदी का पुल बनवाया जाए
जिससे आधा दर्जन ग्रामों के किसानों की खेती का कार्य व आवागमन सुचारू हो सके वहीं नलकूप नम्बर 29 मौजा कैथी की मोटर सही करायी जाए वहीं मलंगा नाला ग्राम पड़री से गुरावती मौजा तक खुदाई करायी जाए वहीं शासन द्वारा बिधुत निजीकरण का भारतीय किसान यूनियन विरोध करती है और गांव क्षेत्र में अगर स्मार्ट मीटर लगते है तो यूमियन धरना प्रदर्शन करेगी वहीं गरीब किसानों को प्रधानमंत्री आवास दिलाये जाएं वहीं कोंच पहाडग़ांव परेथा सम्पर्क मार्ग लगभग 5 सौ मीटर उखड़ा है पी डब्ल्यू द्वारा सही कराया जाए वहीं अधिक वर्षा के कारण गिरे मकानों का मुआबजा दिलाया जाए और नहर को कमसे कम दो सप्ताह और चलायी जाए जिससे किसानों की सिंचाई हो सके इस दौरान चतुर सिंह चंद्रपाल सिंह अवध किशोर तिवारी आशाराम अहिरवार अरविंद कुमार पटेल ज्वाला प्रसाद बीरेन्द्र सिंह पटेल राम किशोर राम सिंह कौशल किशोर कुशवाहा राम किशोर यागिक सियाराम गोविंद सिंह निरंजन सहित तमाम संगठन से जुड़े किसान मौजूद रहे।
What's Your Reaction?






