अज्ञात चोरों ने टूरिस्ट बस की बैटरी को किया पार

Sep 4, 2024 - 19:06
 0  49
अज्ञात चोरों ने टूरिस्ट बस की बैटरी को किया पार

 कोंच (जालौन) - नगर में रियायशी आबादी के बीच स्थित निजी बस स्टैंड चोरों का अड्डा बन चुका है वहा खड़ी बसों से चोर चोरियां कर बस संचालकों के लिए मुसीबत बन रहे है मंगलवार की रात चोरों एक बस में घुसकर 32 हजार रुपये की कीमत की बैट्री चुरा ली इससे पूर्व भी बसों से सामान चोरी की घटनाएं वहां घटती रही हैं।

निजी बस स्टैंड पर खड़ी निजी बस यूपी 75 एम 5110 जो भारत दर्शन के लिए बुकिंग पर चला करती बुधबार को इस बस को चित्रकूट श्रधालुओ को भरकर ले जाना था लेकिन मंगलवार की रात को ही चोर बस की खिड़की तोड़कर अंदर घुसे और बैट्री खोलकर चुरा कर ले गए जिसकी कीमत 32 हजार रुपये बताई गई है कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक अरुण कुमार राय ने बताया कि बस से बैट्री चोरी होने की तहरीर बस के कन्डेक्टर द्वारा दी गयी है बैट्री चोरी की घटना की जांच की जा रही है जांच उपरांत मुकदमा दर्ज कर लिया जाएगा।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow