अब बुदबुदाते होंठों, लड़खड़ाते पैरों और मिचमिचाती आंखों से काम नहीं चलेगा

Sep 5, 2024 - 16:31
 0  47
अब बुदबुदाते होंठों, लड़खड़ाते पैरों और मिचमिचाती आंखों से काम नहीं चलेगा

वीरेंद्र सिंह सेंगर 

गाजियाबाद। 5 सितंबर 2024, शहीद विजय सिंह पथिक सरस्वती विधा मंदिर, नगर निगम, कुटी,भोंपुरा, गाजियाबाद में आज शिक्षक दिवस के अवसर पर नगर निगम के इस स्कूल मे एक विशाल आयोजन विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती सीमा एवं राष्ट्रीय सैनिक संस्था की महिला विंग की अध्यक्षा श्रीमती राज शर्मा के नेत्रत्व मे आयोजित किया गया।

ज्ञात हो कि आयोजन में श्रीमती सीमा ने भारत विकास परिषद के श्री अरुण गुप्ता,भारतीय वायु सेना के श्री भाटी एवं अन्य मेहमानों का अभिनंदन कर शांल उढ़ाकर सम्मानित किया तथा प्रधानाचार्या जी ने बताया कि इस स्कूल को पिछले तीन वर्षों में गति दी गई है।

बताते चलें कि कार्यक्रम में स्वागत गीत, युद्ध का दृश्य , तिरंगे मे लिपटे हुए शहीद के पार्थव शरीर पर सिविल प्रतिक्रिया, नारी सशक्तिकरण आदि विषयों पर खूबसूरत नृत्य और नाटक पेश किए गए तथा कार्यक्रम में राष्ट्रीय सैनिक संस्था गाजियाबाद इकाई की महिला विंग की जिला अध्यक्षा श्रीमती राज शर्मा एवं शहर अध्यक्षा श्रीमती अंजू शर्मा ने विभिन्न विषयों पर संस्था की तरफ से 200 किताबें शिक्षक दिवस के अवसर पर स्कूल को भेंट कीं जिसमें श्रीमती नमिता भल्ला , सीमा कुशवाह, भारती शर्मा, शंख महिला अंजू शर्मा, संगीता, छाया, रेखा, नीलम इन्होंने कार्यक्रम के आयोजन मे भरपूर सहयोग दिया और छात्राओं को हर संभव सहयोग देने का भरोसा भी दिया।

आज के कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए राष्ट्रीय सैनिक संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीर चक्र प्राप्त कर्नल तेजेन्द्र पाल त्यागी ने कहा कि अब बुद बुदाते होटों से या लड़खड़ाते पैरों और मिचमिचाती आंखों से काम नहीं चलेगा, जो तुम्हारे साथ एक किलो मीटर पैदल नहीं चल सकता वो तुम्हारा नेता कैसे हो सकता है, शहीद हो जाओ और अपनी सुरक्षा करो – यह हम मानने को तैयार नहीं, अब हमें कहना होगा कि दुश्मन को शहीद करो और उस पर प्रहार करो कर्नल त्यागी ने सुझाव दिया की प्रतिदिन छात्राओ को प्रवेश करते ही आज की ताजा खबरों से रुबरू कराना चाहिए ताकि उन्हे पता रहे कि बांग्लादेश में क्या हो रहा है और कश्मीर में क्या हुआ था ?

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राष्ट्रीय सैनिक संस्था की आर्थिक समिति के राष्ट्रीय चैयरमेन श्री राजन छिब्बर ( आंध्रा प्रदेश के सलाहकार ) ने उदाहरण देते हुए बताया की लक्ष्य को निर्धारित करो और पूरी मेहनत से काम करो तो सफलता निश्चित है, उन्होंने कहा की आपका छात्र जीवन है और छात्र को जीवन में एक मजदूर की तरह रहना चाहिए यानि मौज मस्ती से दूर, श्री राजन छिब्बर ने आज शहीद विजय सिंह पथिक सरस्वती विधा मंदिर स्कूल के सभी छात्राओं, अध्यापकों और अध्यापिकाओं को प्रतिज्ञा कराई कि सार्वजनिक स्थानों पर आपसी अभिनंदन जय हिन्द बोलना है और बुलवाना है, जय हिन्द को एक नारे की तरह ही नहीं बल्कि एक हथियार की तरह भी इसे इस्तेमाल करो।

वहीं राष्ट्रीय सैनिक संस्था की गाजियाबाद इकाई की जिला अध्यक्षा श्रीमती राज शर्मा ने छात्राओं को बदलती हुई परिस्थिति में कैसे आक्रमक भी हुआ जा सकता है उसकी शिक्षा दी, उन्होंने इस स्कूल की सभी छात्राओं, अध्यापिकाओं की नेताजी सुभाष चन्द बोस और रानी लक्ष्मीबाई रेजीमेंट की महिला सिपाहियों से तुलना की।

 राष्ट्रीय सैनिक संस्था के गाजियाबाद इकाई के जिला अध्यक्ष गौरव सेनानी ज्ञान सिंह ने कहा की आज शिक्षक दिवस है यानि ज्ञानार्जन दिवस, ज्ञान में विज्ञान भी है और सामान्य ज्ञान भी उन्होंने कहा सामान्य ज्ञान का इस्तेमाल करते हुए कम से कम 11 लड़कियों की एक सुरक्षा समिति गठित की जाए जिसका काम आपात स्थिति मे पुलिस को खबर, वेनटेज पॉइंट से निगरानी करने के साथ साथ प्रहार भी करना राष्ट्रीय सैनिक संस्था की शिक्षा विंग की प्रतिनिधि श्रीमती भारती शर्मा ने स्वागत और समापन कार्यक्रम मे विशेष भूमिका निभाई |

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow