मछली पकड़ने के बिबाद में मारपीटकर किया घायल

कोंच(जालौन) कोतवाली के मुहल्ला गांधी नगर सागर चौकी के पास निवासी महेंद्र अहिरवार पुत्र उदयराज ने दिन शनिवार को कोतवाली में एक प्रार्थना पत्र देते हुए बताया कि घटना दिनांक 18 नबम्बर 2023 समय करीब दोपहर 2 बजे की है जब मेरा भाई इंद्रपाल उर्फ छोटू नहर पर मछली पकड़ने गया था तभी मोहित यादव रोहित यादव व प्रदीप यादव पुत्रगण मुले यादव निवासी मुहल्ला तिलक नगर व सच्चू और गोपू तिवारी पुत्रगण शेष नांग तिवारी मुहल्ला नया पटेल नगर बावू पैलेश के पीछे सहित चार अज्ञात व्यक्तियों के साथ आये और गाली गलौच करते हुए मछलियां पकड़ने से मना करने लगे गाली देने से मना करने पर सच्चू तिवारी ने तमंचा से जान लेवा हमला कर दिया तथा मोहित यादव ने जाति सूचक गालियां देते हुए हमला कर दिया और रोहित प्रदीप व गोपू ने एकराय होकर डंडों से मारापीटा हो हल्ला सुनकर कुछ लोग आ गए जिन्होंने उक्त लोगों को ललकारा तो उक्त लोग मेरे भाई को मारा समझकर जान से मारने की धमकी देते हुए भाग गए महेंद्र अहिरवार ने पुलिस से रिपोर्ट दर्ज कर कानूनी कार्यवाही किये जाने की मांग की है पुलिस मामले का संज्ञान लेते हुए जांच में जुट गई है।
What's Your Reaction?






