खरीदी जमीन पर कब्जा लेने के लिए दर-दर भटक रहा फरियादी

संवाददाता रोहित कुमार गुप्ता
उतरौला बलरामपुर । बैनामा की जमीन पर कब्जा पाने के लिए क्रेता अपनी फरियाद लेकर अधिकारियों के चक्कर काट रहा है। लेकिन फरियादी को अभी तक अपने बैनामा की जमीन पर कब्जा नहीं मिल सका है। जमीन पर कब्जा पाने के लिए पीडि़त फरियादी थाना समाधान व संपूर्ण समाधान दिवस में भी प्रार्थना पत्र दे चुका है। बावजूद इसके पीड़ित को उसके बैनामा की जमीन पर कब्जा दिलाने में अधिकारी रुचि नहीं ले रहे हैं। पीड़ित फरियादी बजरंगी गुप्ता ने बताया कि उसने अपनी माता के नाम ग्राम उतरौला अरबन में स्थित गाटा संख्या 5292 में कुछ अंश बैनामा ले रखा है। जिस पर मकान निर्माण करना चाहता है। उक्त निर्माण में मोहल्ला गांधीनगर निवासी शफीउल्लाह पुत्र बरकत अली द्वारा बेजा हस्तक्षेप किया जा रहा है। साथ ही पीड़ित को मारने पीटने व जान से मारने की धमकी भी दिया जा रहा है। पीड़ित के पास बैनामा का दस्तावेज व अन्य कागजात उपलब्ध होने के बावजूद भी वह अपना मकान निर्माण नहीं करवा पा रहा है। पीड़ित ने थाना समाधान व संपूर्ण समाधान दिवस में प्रार्थना पत्र देकर बैनामा की जमीन पर कब्जा दिलाए जाने का मांग किया है।
What's Your Reaction?






