गौ पालको ने किया रोड जाम

Sep 10, 2024 - 07:15
 0  116
गौ पालको  ने किया रोड जाम

कोंच (जालौन)- छुट्टा घूम ही गौ-पालकों की चालीस गायों ने ग्राम गोराकरनपुर निबासी किसान के धान के खेत में घूमकर पांच एकड़ की फसल बर्बाद कर दी जिसके बाद किसान ने गायों को पकड़वाकर गौशाला में बंद करा दिया गाय बन्द होते ही गौ-पालक गाय छुड़ाने के लिए सड़क पर आ गए है और सड़क का आवागमन जाम कर दिया कोतवाली के क्राइम इंस्पेक्टर ने पहुँचकर जाम खुलवाया तब कही जाकर आवागमन सुचारू हो सका गाय अभी भी गौशाला में बन्द है।

बेसहारा गायों के साथ साथ गांव के रहने बाले गौपालक भी अपनी गायों को छुट्टा किये हुए है सोमवार को ग्राम गोराकरनपुर निबासी किसान गोबिंद सिंह के धान के खेत में ग्राम कुँवरपुरा के गौपालकों की छुट्टा घूम रही चालीस गाय गोबिन्द सिंह के धान के खेत में घुस गई और पांच एकड़ में लगी धान की फसल बर्बाद कर दी गुस्साए किसान ने गायों को पकड़ कर ग्राम गोराकरनपुर की गौ शाला में बन्द कराकर प्रशासन को गायों के आवारा घूमने और खेत की फसल उजाड़ने की जानकारी दी उधर अपनी गाय गौशाला में बन्द होने की सूचना जैसे ही गौ पालकों को लगी तो वह परिवार सहित घरों से निकलकर ग्राम कुँवरपुरा के मुख्य मार्ग पर आकर बैठ गये जिससे आवागमन अबरुद्ध हो गया करीब आधा घण्टे तक मार्ग अबरुद्ध रहने के बाद कोतवाली के क्राइम इंस्पेक्टर नरेंद्र कुमार सिंह वहां पहुँचे और गौपालकों से जाम खुलवाया उन्होंने बताया कि जाम खुलवा दिया गया है मौके पर पहुचेंगे नायब तहसीलदार नेबताया की जुर्माना अदा करने के बाद गौपालकों की गाय छोड़ी जाएगी।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow