सड़क को लेकर स्वतंत्रता संग्राम सेनानी और शिक्षक मौर्चा ने किया आंदोलन

Jul 9, 2023 - 19:02
 0  55
सड़क को लेकर स्वतंत्रता संग्राम सेनानी और शिक्षक मौर्चा ने किया आंदोलन

अमित गुप्ता

संवाददाता

कालपी/जालौन कालपी तहसील क्षेत्र के महेवा संपर्क मार्ग से ब्लॉक कार्यालय जुड़ा है बरसात के समय यह मार्ग कीचड़ एवं दलदल से भर जाता है जिससे लोग परेशान रहते हैं इस समस्या को लेकर रविवार को लोकतंत्र सेनानी एवं शिक्षक मोर्चा के नेता लाल सिंह चौहान ने ग्रामीणों के साथ प्रदर्शन किया।

लोकतंत्र सेनानी लाल सिंह चौहान ने कहाकि महेवा चौराहे से लेकर जिला कार्यालय तक पूरा मार्ग उखड़ चुका है जिसके निर्माण के लिए कई बार क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों एवं जिला अधिकारी से निवेदन किया जा चुका है पर इस मार्ग का निर्माण शुरू नहीं कराया गया है जिसको लेकर उन्होंने आसपास के ग्रामीणों के साथ महेवा रोड पर धरना प्रदर्शन किया तथा वहां घोषणा की है की 10 दिन मैं अगर मार्ग का निर्माण शुरू नहीं किया गया तो जिले स्तर पर धरना प्रदर्शन करेंगे क्योंकि ब्लॉक कार्यालय से 59 ग्राम पंचायत संबंध हैं जिनके जनप्रतिनिधियों एवं शिकायतकर्ताओं का आना जाना रहता है बारिश के समय इस मार्ग से गुजरने वाले लोग फिसल कर गिर जाते हैं ग्राम प्रधान इंद्रपाल सिंह ने बताया कि अप्रैल-मई में लोक निर्माण विभाग के एक ठेकेदार के द्वारा सीसी मार्ग निर्माण कराने के लिए एजिंग बनवाई गई थी वह भी काम छोड़कर चला गया अगर समय के भीतर निर्माण हो जाता तो आवागमन की समस्या समाप्त हो जाती है धरना प्रदर्शन में गंभीर सिंह कुलदीप सिंह देवेंद्र सिंह पप्पू राजबहादुर दिनेश सिंह आदि ग्रामीण मौजूद रहे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow