अपनी पेंशन को सुचारु रूप से पाने के लिए करवाये DBT लिंक - गुल्लू
कोंच (जालौन) उन्नति दिव्यांगजन विकास समिति के संस्थापक एवं दिव्यांगजन संघ के अध्यक्ष नरेन्द्र अग्रवाल गुल्लू ने दिव्यांगजन पेंशन लाभार्थियों को बताया कि अपनी अपनी पेंशन हेतु बैंक खाता से एनपीसीआई लिंक कराना अनिवार्य होगा यदि ऐसा नहीं कराया गया तो दिव्यांगजनो की पेंशन बाधित होने की आशंका हो सकती है गुल्लू ने बताया कि सितंबर माह से दिव्यांग पेंशन भुगतान प्रक्रिया आधार आधारित होगी दिव्यांग भरण पोषण अनुदान (दिव्यांग पेंशन) योजना एवं कुष्ठावस्था पेंशन योजनान्तर्गत लाभार्थियों को अकाउण्ट बेस्ड पेमेण्ट के स्थान पर आधार बेस्ड पेंमेंट प्रणाली से अनुदान की धनराशि का प्रेषण किए जाने के सम्बन्ध में बताया कि दिव्यांग सशक्तीकरण विभाग, उ०प्र० द्वारा संचालित दिव्यांग भरण-पोषण अनुदान योजना, कुष्ठावस्था पेंशन योजना एवं इंदिरा गांधी राष्ट्रीय दिव्यांग पेंशन योजना के लाभार्थियों को अनुदान की द्वितीय किश्त का प्रेषण माह सितम्बर २०२४ में अकाउण्ट बेस्ड पेमेण्ट के स्थान पर आधार बेस्ड पेमेण्ट प्रणाली से किया जाना प्रस्तावित है, आधार बेस्ड पेमेण्ट प्राप्त करने हेतु लाभार्थियों को अपने बैंक खाते में की प्रक्रिया को पूर्ण करना होगा, समस्त राष्ट्रीयकृत बैंक शाखाओं को अपने स्तर दिव्यांग भरण-पोषण अनुदान योजना, कुष्ठावस्था पेंशन योजना एवं इन्दिरा गांधी राष्ट्रीय दिव्यांग पेंशन योजना के लाभार्थियों का बैंक खातों में की प्रक्रिया को पूर्ण कराना अनिवार्य है। गुल्लू ने बताया कि अपनी बैंक से एनपीसीआई डिबिटी लिंक हेतु दिव्यांगजन अपनी बैंक शाखा में जाकर फार्म जमा कर सकते है, यदि बैंक में अधिक भीड़भाड़ या परेशानी होने कि स्थिति में किसी भी बैंक मित्र या कीओस्क शाखा से एक नया खाता एनपीसीआई से लिंक करवा कर खुलवा सकते है। किसी भी परेशानी या मदद के लिए वह मुझसे या मेरे कार्यालय पर सम्पर्क कर सकते है।
What's Your Reaction?