प्रार्थना सभा की आड़ में धर्म परिवर्तन करने का प्रयास करने का आरोप

Sep 30, 2024 - 18:11
 0  8
प्रार्थना सभा की आड़ में धर्म परिवर्तन करने का प्रयास करने का आरोप

मनोज तिवारी ब्यूरो प्रमुख अयोध्या

अयोध्या विशेष धर्म से जुड़े प्रचारकों द्वारा प्रार्थना सभा की आड़ में हिंदू धर्म से जुड़े लोगों का धर्म परिवर्तन करने की संदिग्ध गतिविधियों की गोपनीय सूचना पर जिले के कोतवाली बीकापुर के प्रभारी निरीक्षक लालचंद सरोज द्वारा पुलिस टीम के साथ रविवार दोपहर क्षेत्र के खजुरहट चौराहे से दक्षिण तरफ प्रयागराज हाईवे के किनारे एक मकान में पहुंच कर जांच पड़ताल की। मौके पर कमरे में करीब दो दर्जन से अधिक लोग विशेष धर्म के प्रार्थना सभा में शामिल पाए गए। जिसमें पुरुषों के अलावा महिलाएं और बच्चे शामिल थे। बताया गया कि मौके पर पुलिस को विशेष धर्म से संबंधित तमाम पुस्तकें बरामद हुई है। कोतवाली पुलिस द्वारा बरामद पुस्तकों और प्रार्थना सभा में मिले सभी लोगों को पूछताछ के लिए कोतवाली लाया गया है। सूचना मिलने के बाद हिंदू संगठनों के लोग भी कोतवाली पहुंच गए। और दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की। मामले में कुछ लोगों के विरुद्ध झांसा देकर धर्म परिवर्तन करने का प्रयास करने की तहरीर दी गई है। कोतवाली पुलिस कानूनी कार्रवाई में जुटी हुई है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow