ई रिक्शा बने लोगों के जी का जंजाल
संवाददाता रोहित कुमार गुप्ता
उतरौला बलरामपुर। नगर में बहुतायत की संख्या में ई-रिक्शा का संचालन हो रहा है।जो आए दिन ई-रिक्शा चालकों द्वारा बेतरतीब ढंग से फर्राटे भर रहे हैं जिसके चलते कस्बे के मुख्य मार्ग व विभिन्न चौराहों पर जाम की समस्या बनी रहती है।आलम यह है सामने से आ रहे वाहनों से भिड़न्त हो जाने से लोग चोटहिल हुआ करते हैं।नगर वासियों ने बहुतायत की संख्या में चल रहे ई-रिक्शा के नंबरिंग की मांग की है।
What's Your Reaction?