पुलिस ने एक मकान से अवैध आतिशबाजी पटाखा निर्माण सामग्री को किया बरामद
जिला संवाददाता क श्रीवास्तव जालौन
उरई जालौन अपर पुलिस महानिदेशक कानपुर जॉन कानपुर एवं उपमहानिरीक्षक झांसी पर क्षेत्र झांसी के निर्देशन मे व पुलिस अधीक्षक डॉक्टर दुर्गेश कुमार जालौन एवं अपर पुलिस अधीक्षक के पर्यवेक्षण में व क्षेत्राधिकारी के निकट मार्गदर्शन में जालौन कोतवाली थाना प्रभारी निरीक्षक के नेतृत्व में थाना कोतवाली जालौन पुलिस द्वारा रोकथाम अपराध चेकिंग संदिग्ध व्यक्ति लुटेरे बाहन चोर वांछित अपराधी पताररसी सुरागरसी के दौरान मुखबिर की सटीक सूचना पर धीरु उर्फ धीरेंद्र साहू पुत्र राम प्रकाश साहू उम्र करीब 36 वर्ष निवासी मोहल्ला नारेा भास्कर कस्बा ब थाना जालौन जनपद जालौन के मकान में दविश दी गई जहां से विस्फोटक सामग्री बरामदसुदा माल करीब 0 6 कुंतल 22 किलोग्राम विस्फोटक सामग्री शोरा धोका ( लोहे का बुरादा ) मन्सिल लाल पत्थर, कलमी सोडा, गंधक वजन, मेंटल क्रिस्टल धातु के टुकड़े आदि बरामद किया गया रात्रि के अंधेरे का फायदा उठाकर धीरु उर्फ धीरेंद्र साहू उपरोक्त तो फरार हो गया अभियुक्त धीरु उर्फ धीरेंद्र साहू उपरोक्त की गिरफ्तारी हेतु टीमों का गठन किया गया शीघ्र ही अभियुक्त को गिरफ्तार कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जाएगी कोतवाली जालौन अंतर्गत धारा 5A व धारा 9 ( ख ) विस्फोटक अधिनियम के तहत कार्यवाही की जा रही है
थाना जालौन प्रभारी निरीक्षक में हमराही फोर्स की सक्रियता के चलते की कामयाबी हासिल
What's Your Reaction?