अतिरिक्त दहेज की मांग करते हुए उत्पीड़न का लगाया आरोप

कोंच (जालौन) कोतवाली के कैलिया चुंगी निवासिनी रजनी पत्नी जितेंद्र राठौर हाल निवास नावली थाना रेढर ने दिन रविबार को कोतवाली में एक प्रार्थना पत्र देते हुए बताया कि दिनांक 2 फरवरी 2024 को जीतेन्द्र राठौर पुत्र सुरेश के साथ मेरा विवाह हुआ था जिसमें मेरे पिता ने सामर्थ्य अनुसार दान दहेज दिया था शादी के दो माह बीते ही थे कि ससुरालीजन पति देवर रोहित ससुर सुरेश सास ऊषा देवी अतिरिक्त दहेज में बुलेरो की मांग करने लगे घटना दिनांक 28 अगस्त 2024 की है जब मेरे पति ने अतिरिक्त दहेज की मांग करते हुए मुझे बेल्टों से मारापीटा जिसकी सूचना मैने मायके में माँ को दी तब अगले दिन माँ ने पुलिस को सूचना दी तब पुलिस ने मुझे ससुराल से माँ के पास ले आयी मुझे डर है कि उक्त लोग मुझे जान से मारने की फिराक में हैं रजनी ने पुलिस से अपने पहनने के कपडे दिलाये जाने की मांग की है।
What's Your Reaction?






