गाजे बाजे के साथ बड़े ही धूमधाम से निकली दैवीय प्रतिमाओं की सामूहिक बिसर्जन शोभा यात्रा

Oct 13, 2024 - 20:31
 0  109
गाजे बाजे के साथ बड़े ही धूमधाम से निकली दैवीय प्रतिमाओं की सामूहिक बिसर्जन शोभा यात्रा

कोंच (जालौन) सनातनधर्मालम्बियों द्वारा बिराजमान देवी प्रतिमाओं को बड़े ही धूमधाम के साथ शोभायात्रा निकालते हुए बिसर्जन के लिए ले गए जिसमें भक्तों के साथ साथ प्रशासन ने भी शोभायात्रा क्रम को बनाये रखने के लिए चाक चौबंद व्यबस्था रखी और सामूहिक भीड़ को एकत्र नहीं होने दिया क्योंकि नगर में बीते दिनों से बिभिन्न इलाकों में कई नामों से बिराजी प्रतिमाओं का दिन रबिवार को नगर के कई मुहल्लों से होतीं हुयीं यह सामूहिक बिसर्जन शोभा यात्रा निकाली गयी और नगर के दक्षिणी छोर पर धनुतालाब के जल में उनका बिसर्जन कर दिया गया शोभा यात्रा से पूर्व मैया की झांकियां अपने अपने इलाकों में घर घर पहुंचीं जहां उनकी आरती उतारी गयी और तिलक कर उनकी पूजा अर्चना की गयी दिन रबिवार को मैया की प्रतिमाओं को ट्रैक्टरों पर मंच सजाकर उसमे सवार कर उनका पूजन अर्चन कर आरती उतारी गयी इसके बाद मुहल्लों में भ्रमण कराया गया जहां भक्तों ने अपने अपने दरबाजे पर उनकी आरती उतारी और तिलक किया गया इसके बाद सुबह करीब 10 बजे से सभी प्रतिमाओं ने सामूहिक शोभायात्रा के लिए जुटना शुरू कर दिया चन्दकुआँ पर बिराजी माँ सिंह बाहिनी नई बस्ती में माँ गायत्री सर्राफा बाजार तिलक नगर में बिराजी मां काली माँ सहित सभी प्रतिमाओं ने पुरानी स्टेट बैंक से अपना स्थान ग्रहण कर सामूहिक शोभायात्रा बैण्ड बाजों और डीजे के साथ मुहल्ला जय प्रकाश नगर भुजरया चौराहा नई बस्ती होकर शोभायात्रा राम गंज नगर पालिका सागर चौकी तिराहा होकर मैया की शोभायात्रा चन्दकुआँ पहुंची जहां से गांधी नगर नकटी माता मंदिर राम लला मंदिर होकर बिसर्जन स्थल धनुतालाब पहुंची जहां पूजा अर्चन कर आरती उतारी उसके बाद बिसर्जन शुरू हुआ जो देर रात तक जारी रहा वहीं बच्चियों द्वारा यात्रा मार्ग पर रंगोली बना कर माता की यात्रा का स्वागत किया वहीं पालिका द्वारा साफ सफाई की अच्छी व्यबस्था की गयी इस दौरान शासन प्रशासन पूरी तरह से चौकन्ने होकर अपनी ड्यूटी करते दिखे उपजिलाधिकारी ज्योति सिंह पुलिस क्षेत्राधिकारी अर्चना सिंह के निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक अरुण कुमार राय कोतवाल क्राइम लल्लूराम एस एस आई अभिलाष मिश्रा उपनिरीक्षक बिपिन कुमार दुबे अविनाश पटेल नीतीश कुमार शशांक वाजपेयी मनीष तिवारी आदि अलग अलग जगहों पर ट्रैफिक व्यबस्थित करने में जुटे रहे वहीं पालिका प्रशासन ने नगर में एवं बिसर्जन स्थल पर साफ सफाई की सुंदर व्यबस्था की बिसर्जन स्थल पर भी पुलिस व फायर सर्बिस के कर्मी मौजूद रहे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow