विश्व हिन्दू परिषद द्वारा आयोजित श्री रामायण संस्कार परीक्षा में सफल छात्रों को प्रमाण पत्र का हुआ वितरण

Oct 19, 2024 - 17:55
 0  24
विश्व हिन्दू परिषद द्वारा आयोजित श्री रामायण संस्कार परीक्षा में सफल छात्रों को प्रमाण पत्र का हुआ वितरण

संवाददाता रोहित कुमार गुप्ता 

उतरौला (बलरामपुर) शनिवार को विश्व हिन्दू परिषद द्वारा उतरौला स्कॉलर्स एकेडमी इंटर कालेज में आयोजित श्री रामायण संस्कार परीक्षा में सफल छात्रों को उत्तर पुस्तिका एवं प्रमाण पत्र का वितरण हुआ। 

विश्व हिन्दू परिषद जिला मंत्री दीपक चौधरी ने बताया कि विश्व हिन्दू परिषद द्वारा हर वर्ष श्री रामायण संस्कार परीक्षा का आयोजन किया जाता है । जिसमें पूरे अवध प्रांत में लाखों की संख्या में छात्र छात्राएं प्रतियोगिता में भाग लेते है । बलरामपुर जनपद में भी कई विद्यालयों से हजारों की संख्या में छात्र छात्राओं ने प्रतियोगिता में भाग लिया था । जिसका उत्तर पुस्तिका एवं प्रमाण पत्र स्कॉलर्स एकेडमी इंटर कालेज उतरौला में वितरण किया गया । परीक्षा में प्रथम स्थान कक्षा छह के आशुतोष मिश्रा पुत्र मनीष मिश्रा , द्वितीय स्थान कक्षा आठ की रेशमी वर्मा पुत्री श्री रक्षा राम वर्मा, कक्षा छह के सर्वेश कसौधन पुत्र श्री राम सुंदर कसौधन को तृतीय स्थान प्राप्त मिला है । उन्होंने बताया कि श्री रामायण संस्कार परीक्षा का मुख्य उद्देश्य है बच्चों में एक अच्छा संस्कार पहुंचाना है । जो कि हमें मर्यादा पुरुषोत्तम प्रभु श्री राम के आदर्शो पर चल कर ही प्राप्त हो जा सकता है । जिससे बच्चे अपने भाई,अपने पिता,एवं राष्ट्र के प्रति अपना कर्त्तव्य समझ सके। परीक्षा में शामिल अन्य बच्चों को भी प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया । उक्त अवसर पर स्कॉलर्स एकेडमी इंटर कॉलेज निर्देशक असलम शेर खान प्रधानाचार्य देवानंद सोनी, सहायक अध्यापक सूरज प्रकाश ,सहायक अध्यापक लवकुश वर्मा ,सहायक अध्यापक विजय प्रकाश,सहायक अध्यापक विशाल गुप्ता,विश्व हिन्दू परिषद जिला मंत्री दीपक चौधरी जिला संयोजक सुरेश कश्यप नगर कार्य अध्यक्ष सनी गुप्ता,नगर मंत्री अमन गुप्ता,नगर संयोजक प्रखर गुप्ता उपस्थित रहे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow