कृषक गोष्ठी के माध्यम से गन्ना किसानों को किया गया जागरूक
संवाददाता रोहित कुमार गुप्ता
उतरौला(बलरामपुर) बजाज हिंदुस्तान शुगर लिमिटेड उतरौला एवं उत्तर प्रदेश गन्ना किसान संस्थान रज्जनपुर गोन्डा द्वारा ग्राम त्रिगुनायतपुर में किसान गोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता जिला गन्ना अधिकारी संजय प्रसाद ने किया।जिला गन्ना अधिकारी ने किसानों को अवगत कराया कि कृषकों को प्रति एकड़ गन्ने की उत्पादकता को बढ़ाने के लिए किसान भाई शरदकालीन गन्ना बुवाई अधिक से अधिक क्षेत्रफल में उन्नतिशील गन्ना प्रजातियों का अधिक पैदावार देने वाली गन्ने की बुवाई दो आंख के टुकड़े गन्ना बीज उपचार भूमि उपचार कर गहरी जुताई करके ट्रेंच विधि से गन्ने की बुवाई करें। बाढ़ से बचाव हेतु शरदकालीन गन्ना बुवाई में अतिरिक्त लाभ के लिए सहफसल खेती पर विशेष जोर दिया गया। जिसमे जेष्ठ गन्ना विकास निरीक्षक उतरौला नरेंद्र सिंह ने फार्म मशीनरी बैंक में उपलब्ध कृषि यंत्रों के बारे विस्तार से बताया।अविनाश सिंह सचिव गन्ना समिति उतरौला ने रासायनिक उर्वरकों का प्रयोग कम करने तथा घुलनशील उर्वरकों का प्रयोग पर जोर दिया।डॉ आर पी शाही महाप्रबंधक गन्ना ने किसानों को बताया कि जल भराव के प्रभाव को कम करने हेतु प्रति हेक्टेयर 25% नाइट्रोजन 30 किलोग्राम पोटेशियम क्लोराइड 25 किलोग्राम सल्फर का प्रयोग पानी हटने के बाद लाइनों मे प्रयोग किया जाना लाभदायक होगा शरदकालीन में ज्यादा से ज्यादा क्षेत्रफल में गन्ने की खेती कृषकों के लिए लाभकारी होगी।दिनांक 20 जुलाई से 30 जुलाई तक होगा सर्वे सट्टा प्रदर्शन का कार्यक्रम जिसमें कृषक भाइयों से अनुरोध है कि वे अपना गन्ना सर्वे जोत भूमि मोबाइल नंबर आधार नंबर बैंक खाता संख्या और ट्रांसफर एंट्री आदि की जांच कर सुधार करालें ताकि पेराई सत्र के दौरान कृषकों को गन्ना आपूर्ति में किसी भी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े। कृषक गोष्ठी मे स्वामीनाथ वर्मा विश्राम वर्मा मनबोध कमलाकांत पाठक रामकिशुन दिनेश गयाप्रसाद आदि लोग मौजूद रहे।
What's Your Reaction?