जल की न करें बर्बादी जल है तो कल है बीडीओ बृज किशोर कुशवाहा
अमित गुप्ता
कदौरा/जालौन कदौरा ब्लाक क्षेत्र के जल की बर्बादी न करे। जल सरंक्षण के तरीके अपनाए और अपनी पंचायत को खुशहाल बनाए। गांव में लोगो को जागरूक करे। पीने का पानी हर घर नल से पहुंचाया जा रहा है। ग्राम पंचायत के सभी घरों में टेप कनेक्शन हो। उक्त बाते विकासखण्ड परिसर डकोर में पंचायत प्रतिनिधियों, रोजगार सेवकों, पंचायत सहायकों के जल जीवन मिशन के तहत आयोजित प्रशिक्षण में खंडविकास अधिकारी डकोर बृज किशोर कुशवाहा ने कही। मालूम हो राज्य पेयजल एवम स्वच्छता मिशन के द्वारा नामित एमिनेंस इनोवेटिव स्किल एजुकेशन प्राइवेट लिमिटेड द्वारा वार्ड मेंबर व ग्राम प्रधानों, रोजगार सेवकों समाज सेवियों आदि को डकोर ब्लॉक परिसर में 10 जुलाई से 15 जुलाई तक प्रशिक्षण दिया जा रहा है।
मुख्य प्रशिक्षक यूनोप्स के जिला सलाहकार देवेन्द्र गाँधी ने पानी के बजट, जल सरंक्षण, संचालन एवम रखरखाव पर जानकारी दी।उन्होंने कहा पानी पंचायत के माध्यम जल का बजट बनाए। डिमांड और सप्लाई का आंकलन कर जल की बचत, जल के सरंक्षण करने हेतु योजनाएं बनाएं और उनका क्रियान्वयन करे।
वरिष्ठ प्रशिक्षक अशोक कुमार मिश्रा ने कहा कि सभी पंचायत प्रतिनिधि घर घर में नल से जल पहुंचाए। जल के संवर्धन हेतु कार्य करे। लोगो को जागरूक करे।
इस अवसर पर सभी प्रतिभागियों को बैग्स, पेन, नोटपैड, व लर्निंग किट वितरित की गई।
इस अवसर पर ग्राम पंचायत/विकास अधिकारी प्रभात कुमार, अंकित पटेल, अनिल वर्मा , प्रधानगण, रोजगार सेवक, पंचायत सहायक, विक्की आनंद, अन्नो, सीमा, सुपी, आदि सामाजिक कार्यकर्ताओ आदि प्रमुख उपस्थित रहे।
What's Your Reaction?