सड़क दुर्घटना में युवक की दर्दनाक मौत

अमित गुप्ता
संवाददाता
कालपी /जालौन बुधवार को भोगनीपुर कालपी राष्ट्रीय राजमार्ग में बेकाबू अज्ञात वाहन ने मोटरसाइकिल में टक्कर मार दी इस दुर्घटना में 19 वर्षीय बाइक सवार कालपी के छात्र की मौत हो गई प्राप्त जानकारी के मुताबिक कस्बा कालपी के मोहल्ला रायगंज निवासी महेश शास्त्री का 19 वर्षीय पुत्र अभी 9:00 कोचीन की पढ़ाई कर रहा है बुधवार को अपनी नानी को छोड़ने वह कानपुर देहात के ग्राम में गया हुआ था अपनी मोटरसाइकिल से अग्नि शास्त्री वापस कालपी लौट रहा था भोगनीपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत दौलतपुर गांव के पेट्रोल पंप के सामने हाईवे रोड में पीछे से आ रहे बेकाबू वाहन ने मोटरसाइकिल में टक्कर मार दी इस दुर्घटना में अभिनव शास्त्री की मौत हो गई इस मामले को लेकर डायल 112 वाहन के पुलिस कर्मचारियों ने सूचना भोगनीपुर थाना पुलिस को दी क्षेत्रीय पुलिस ने घटनास्थल का मुआयना करके शव को पोस्टमार्टम कराने के लिए माती मुख्यालय भेज दिया है शास्त्री की मौत की खबर मिलने पर घर में मातम छा गया मृतक के माता-पिता के अलावा तो भाइयों दो बहनों मृतक घर में सबसे छोटा था बुलबुल मृतक बहन भाइय तथा घरवालों का रो रो कर बुरा हाल हो गया
What's Your Reaction?






