सम्पूर्ण समाधान दिवस में डीएम ने गंभीरतापूर्वक सुनी जनमानस की शिकायतें / समस्याएं

Oct 20, 2024 - 17:35
 0  12
सम्पूर्ण समाधान दिवस में डीएम ने गंभीरतापूर्वक सुनी जनमानस की शिकायतें / समस्याएं

संवाददाता रोहित कुमार गुप्ता 

बलरामपुर। डीएम पवन अग्रवाल की अध्यक्षता में तहसील उतरौला में संपूर्ण समाधान दिवस से संपन्न हुआ।

संपूर्ण समाधान दिवस में डीएम द्वारा जनमानस की शिकायतों एवं समस्याओं को गंभीरतापूर्वक सुना गया एवं 11 शिकायतों / समस्याओं का मौके पर ही निस्तारण कराया गया । उन्होंने शिकायतों के समयबद्ध एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण के लिए संबंधित को निर्देशित किया गया।

डीएम ने भूमि विवाद एवं लॉ एंड ऑर्डर के दृष्टि से संवेदनशील मामलों में राजस्व एवं पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा मौके पर जाकर मामले का निस्तारण कराए जाने का निर्देश दिया । उन्होंने सभी अधिकारियों को प्रतिदिन अपने कार्यलयो में प्रातः 10 से 12 जनता दर्शन करते हुए जनमानस की समस्याओं / शिकायतों का सुने जाने तथा समयबद्ध एवं गुणवत्तापूर्ण ढंग से निस्तारण किए जाने , आईजीआरएस के माध्यम से प्राप्त हो रही शिकायतकर्ता से फीडबैक लेते हुए शिकायतों का गुणवत्तापूर्ण निस्तारण किए जाने का निर्देश दिया।

इस दौरान पुलिस अधीक्षक विकास कुमार ,एसडीएम उतरौला , क्षेत्राधिकार उतरौला, मुख्य चिकित्सा अधिकारी, पीडी ग्राम्य विकास विभाग, तहसीलदार तुलसीपुर, समस्त जिला स्तरीय अधिकारी एवं तहसील स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow