पुलिस ने नगर में पैदल गस्त कर लोगों को दिलाया सुरक्षा का एहसास

Oct 21, 2024 - 09:58
 0  87
पुलिस ने नगर में पैदल गस्त कर लोगों को दिलाया सुरक्षा का एहसास

 व्यूरो चीफ के 0 के श्रीवास्तव जालौन 

 एट (जालौन )  आज मंगल वार को थाना प्रभारी निरीक्षक विमलेश कुमार सिंह द्वारा आगामी त्यौहार धनतेरस,दीपावली भाई दोज़ एवं सुरक्षा के दृष्टिगत नगर पंचायत एट में थाना एट पुलिस बल के साथ आगामी त्यौहार धनतेरस दीपावली एवं सुरक्षा के दृष्टिगत थाना क्षेत्र मे शांति /सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था में सुधार बनाए रखने की दृष्टिगत फ्लैग मार्च कर जनता को सुरक्षा का एहसास दिलाया और गस्त के दौरान शरारती तत्वों को सख्त चेतावनी देते हुए थाना प्रभारी निरीक्षक विमलेश कुमार सिंह ने कहा कि किसी भी व्यक्ति ने नगर मे अमन शांति बिगाड़ने की जरा सी भी कोशिश की तो ऐसे लोगों पर सख्त कार्रवाई होगी, और कोतवाली क्षेत्र में सुरक्षा एवं शान्ति व कानून व्यवस्था को सुदृढ़ बनाये रखने के दृष्टिगत पुलिस बल एट के साथ नगर पंचायत एट में भीड़भाड़ वाली जगहों तथा कोटरा मोड हाईवे पुल के पास से होते हुए इलाहाबाद बैंक व कोच मोड स्टेट बैंक भरसूड़ा मोड नवीन गल्ला मंडी आदि स्थानों पर पैदल ग्रस्त करते हुए पुन: थाने पर पैदल गस्त संपन्न हुआ बताते चलें गस्त के दौरान प्रभारी निरीक्षक ने कस्बा एट के मुख्य मार्ग भीड़भाड़ वाली जगह आदि स्थानों पर पैदल गस्त करते हुये नगर पंचायत वासी एवं व्यापारी व दुकानदारों से वार्ता करते हुए उन्होंने कहा अफवाहों में न पड़े शांति और सौहार्दता पूर्वक त्योहार मनाएं उन्होंने पैदल गस्त के दौरान आमजन मानस को सुरक्षा का एहसास कराया इस मौके पर थाना प्रभारी निरीक्षक विमलेश कुमार सिंह थाना एट व उप निरीक्षक कौशलेंद्र सिंह एवं उपनिरीक्षक प्रवीण कुमार व उपनिरीक्षक देवेंद्र सिंह हेड कांस्टेबल शिव विजय एवं कां, परविंदर सिंह सहित कोतवाली एट पुलिस परिवार मौजूद रहे

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow