ग्राम पंचायत सोमई में विधिक साक्षरता शिविर का हुआ आयोजन

Oct 11, 2024 - 06:52
 0  54
ग्राम पंचायत सोमई में विधिक साक्षरता शिविर का हुआ आयोजन

 ब्यूरो चीफ के 0 के श्रीवास्तव जालौन 

एट जालौन उ0प्र0 राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के एक्शन प्लान के अन्तर्गत माननीय जनपद न्यायाधीश श्री अचल सचदेव के कुशल निर्देशन में तहसील उरई के अन्तर्गत ग्राम पंचायत सोमई स्थित वैदिक इण्टर कॉलेज में निःशुल्क विधिक सेवाएं विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस/शासन की योजनायेें विशय पर विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया।

 इस शिविर की अध्यक्षता करते हुये क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी श्री विनय कुमार पाण्डेय ने उपस्थित समस्त ग्रामीणों को मानसिक स्वास्थ्य को लेकर लोगों को जागरूक करने के लिए हर साल 10 अक्टूबर को मानसिक स्वास्थ्य दिवस मनाया जाता है। इस साल की थीम की बात करें, तो वो है इट्स टाइम टू प्रायरिटाइज मेंटल हेल्थ एट वर्कप्लेस यानी कार्यस्थल पर मानसिक स्वास्थ्य को प्राथमिकता दिया जाना जरूरी है। मानसिक स्वास्थ्य समस्याएं देश ही नहीं बल्कि विदेशों के लिए भी चुनौती बन चुका है। 

इस शिविर में उपस्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र सोमई के प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डा0 चन्द्रशेखर कंचन, खण्ड शिक्षा अधिकारी डकोर श्री ज्ञानप्रकाश अवस्थी, शिक्षा विभाग के प्रतिनिधि श्री सहायक अध्यापक श्री सचिन कौशल, समाज कल्याण अधीक्षक श्री देवेन्द्र त्रिवेदी,जिला श्रम विभाग के प्रतिनिधि श्री रोहित दीक्षित ने अपने-अपने विभागों से सम्बन्धित योजनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी दी।  

शिविर का संचालन कर रहे पी.एल.वी श्री महेश सिंह परिहार ने लोक अदालतों और सुलह-समझौता केन्द्र के लाभ बताये और विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा दी जाने वाली विभिन्न कानूनी सुविधाओं के सम्बन्ध में बताया।

कार्यक्रम के अन्त में ग्राम प्रधान राजकुमार ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर लेखपाल श्री जितेन्द्र कुमार, पंचायत सहायक श्री अंकित पटेल पी0एल0वी0 श्री महेन्द्र कुमार मिश्रा, धर्मेन्द्र कुमार, रामदेव चतुर्वेदी समेत दर्जनांे ग्रामवासी उपस्थित रहे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow