जनपद स्तरीय राष्ट्रीय युवा उत्सव का हुआ आयोजन
ब्यूरो के के श्रीवास्तव जालौन
उरई जालौन युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल विभाग जालौन के तत्वाधान में जनपद स्तरीय राष्ट्रीय युवा उत्सव का आयोजन राजकीय इण्टर कॉलेज उरई के सभागार में नगर मजिस्ट्रेट अजीत कुमार जायसवाल द्वारा किया गया। उद्घाटन के अवसर पर विभिन्न विकास खण्डों से आये हुए युवक मंगल दल व महिला मंगल दल की टीमो को संबोधित करते हुए कहा कि युवा शक्ति देश की सबसे बड़ी शक्ति है और विकास की रीढ़ है। कार्यक्रम में सांस्कृतिक कार्यक्रम के अंतर्गत लोकनृत्य एवं लोकगीत, जीवन कौशल के अंतर्गत कहानी लेखन, कविता, चित्रकारी, डिक्लेमेशन तथा थीमेटिक के अंतर्गत सांइस प्रोजेक्ट प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। *लोकगीत* में प्रथम कुजापाल, अंकित, द्वितीय आशिकी, तृतीय शिवानी संयुक्त, *लोकनृत्य* में प्रथम पूजा(महेवा), *कविता* में प्रथम प्रणव गौतम, *कहानी लेखक* में प्रथम शिवम, द्वितीय विपिन, तृतीय पूजा, *चित्रकारी* में प्रथम ब्रजेन्द्र, द्वितीय कशिश, आस्तिक(संयुक्त), तृतीय रश्मि, गुंजन(संयुक्त), *डिक्लोमेशन* में प्रथम कृषिका राजे, द्वितीय प्रानुतन, तृतीय प्रतिमा, सिद्धान्त, *सांइस प्रोजेक्ट* में प्रथम सिद्धान्त प्रजापति, द्वितीय महक एवं टीम, तृतीय नंदनी। उक्त कार्यक्रम के समापन के साथ मा० जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ० घनश्याम अनुरागी ने विजेता प्रतिभागियों को शील्ड एवं मोमेंटो व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। मा० जिला पंचायत अध्यक्ष ने विजेता प्रतिभागियों को युवा कल्याण के मंच से राज्यस्तर एवं अंतरराज्यीय स्तर पर जाने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम के दौरान युवा कल्याण विभाग से क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी अर्चना प्रजापति एवं विशाल कुशवाहा कार्यक्रम प्रभारी एवं अशोक शर्मा कनिष्ठ सहायक, कार्यक्रम के संचालन मैराज अहमद खान, वरिष्ठ सहायक एवं अवनींद्र कुमार ओझा द्वारा सहयोग किया गया।
कार्यक्रम के अंतर्गत राजीव कुमार उपाध्याय जिला युवा कल्याण एवं प्रा०वि०द० अधिकारी ने विजेता प्रतिभागियों एवं मा० जनप्रतिनिधियों का आभार व्यक्त किया।
What's Your Reaction?