खाद के लिए मारामारी, पीसीएफ में पड़ा ताला

कोंच (जालौन) क्षेत्र में किसानों को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। यहां पर कोंच नगर के मंडी परिसर में गुरुवार की सुबह करीब 10:00 बजे पीसीएफ कृषक सेवा केंद्र बंद पड़ा है। यहां तक की गेट पर ताला लगा हुआ है किसान करीब पांच दिनों से लगातार केंद्र के चक्कर काट रहे है और परेशान है, लेकिन किसानों को खाद भी नहीं मिल पा रही हैं। ऐसे में किसान कैसे अपनी फसल बोएगा और कैसे अपना जीवन यापन कर पाएगा।
वही मामले में एसडीएम कोंच ज्योति सिंह ने बताया कि सूचना प्राप्त हुई है यहां पर खाद की समस्या आई है, तत्काल जिला कृषि अधिकारी और और एआर कोऑपरेटिव से बात की गई है, उनका कहना है कि वहां पर जल्द से जल्द खाद पहुंचाई जाएगी, 26 अक्टूबर तक सभी जगह खाद पहुंच जाएगी और जहां-जहां पर किसानों को दिक्कत हो रही है उसके संदर्भ में तत्काल कार्यवाही करते हुए शाम तक किसानों को खाद उपलब्ध कराई जाएगी, इस पर हमारी प्रॉपर मॉनिटरिंग रहेगी। वही पीसीएफ कृषक सेवा केंद्र पर बंद मिलने पर एसडीएम ने कहा संबंधित केंद्र संचालक के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी।
What's Your Reaction?






