बहला फुसलाकर युवती को भगा ले जाने पर पुलिस ने लिखा मुकद्दमा

कोंच (जालौन) खेती वाड़ी कर जब घर आया तो पता चला कि उसकी पुत्री कार्यवश बाजार गयी है लेकिन जब काफी देर तक पुत्री घर वापिस नहीं आयी तो पिता ने उसकी तलाश शुरू कर दी खोजबीन पर पता चला कि कुछ लोग बहला फुसलाकर उसे अपने साथ ले गए जिस पर पिता ने पुलिस को तहरीर देकर मुकद्दमा दर्ज करवा दिया है
मामला कोतवाली के नगर क्षेत्र का है जहां के निवासी ने पुलिस को तहरीर देते हुए बताया कि घटना दिनांक 2 जनवरी 2025 दिन गुरुवार समय करीब शाम 4 बजे की है जब मैं खेती बाड़ी का कार्य करके घर वापिस आया तो पत्नी ने बताया कि छोटी पुत्री फोटो कांपी कराने के लिए तहसील परिसर के पास गई है और काफी समय बीत जाने के बाद भी वापिस नहीं आयी तब मैने उसकी खोजबीन की तो पता चला कि फायर बिग्रेड के पास शैलून चलाने बाला छोटू सलमानी(नाई)उम्र करीब 35 बर्ष पुत्र मुन्ना निवासी मुहल्ला आजाद नगर अपने साथियों के सहयोग से बहला फुसलाकर भगा ले गया और पुत्री साथ में 60/70 हजार रुपये नगद व सोने चांदी के जेवरात लिए है तब मैं उक्त के घर शिकायत करने गया तो उक्त की माँ पिता व भाई ने गाली गलौच करते हुए बुरा अंजाम भुगतने की धमकी दी मुझे डर है कि मेरी पुत्री के साथ उक्त लोग कोई अप्रिय घटना घटित कर सकते हैं जिस पर पुलिस ने छोटू सलमानी उसकी माँ भाई और पिता मुन्ना के खिलाफ मुकद्दमा संख्या 08/25 धारा 137(2)/352 बी एन एस में दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
What's Your Reaction?






