जीएसटी टीम ने की छापेमारी,जीएसटी चोर ब्यापारियों में मचा हड़कंप, दुकानें बंद कर भागे

Oct 24, 2024 - 19:08
 0  111
जीएसटी टीम ने की छापेमारी,जीएसटी चोर ब्यापारियों में मचा हड़कंप, दुकानें बंद कर भागे

जिला संवाददाता 

अमित गुप्ता 

उरई जालौन 

उरई (जालौन) लखनऊ से आई जीएसटी टीम के अधिकारियों व कर्मचारियों ने उरई तथा जालौन के ब्यापारियों के यहां छापेमारी कार्यवाही की जिससे जीएसटी चोरी करने वाले ब्यापारी दुकानों में ताले डाल कर भाग जाना ही उचित समझा। 

लखनऊ से आये जीएसटी टीम के अधिकारियों ने जिला मुख्यालय स्थित उरई शहर के संतोष कुमार व रोचन महेश्वरी ज्वेलर्स की दुकानों पर छापा मारकर गहनता के जांच पड़ताल की जबकि कस्बा जालौन स्थित झंडा चौराहा के समीप पंकज ज्वैलर्स एवं बंसल वर्तन भंडार पर जीएसटी टीम ने छापामारी की। जीएसटी टीम के द्वारा छापामारी की खबर लगते ही ज्यादातर ज्वैलर्स के दुकानदारों में हड़कंप मच गया और दुकानों के सटरों ताला डाल कर मौके से फरार हो गये। समाचार लिखे जाने तक जीएसटी टीम की छापेमारी जारी थी।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow